अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा दूसरी लड़ी के तहत डिपोर्ट किए गए भारतीयों में 67 पंजाबी युवक भी शामिल हैं। जिनमें से 7 युवा भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र से संबंधित हैं। पुलिस दलों द्वारा 7 युवकों को पुलिस पार्टी द्वारा अमृतसर हवाई अड्डे से लाया गया तथा भुलत्थ विधानसभा क्षेत्र में उनके घरों तक पहुंचाया गया। इसमें कपूरथला जिले के कुल 10 युवक शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि डिपोर्ट युवकों में 6 युवक भुलत्थ थाना क्षेत्र के हैं, जबकि एक युवक ढिलवां थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। उल्लेखनीय है कि भुलत्थ थाना क्षेत्र के युवकों जशनप्रीत सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी पंडोरी राजपूतां, जसकरनजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी मूसाखेल, मनदीप सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी सुरखां, मनिंदर सिंह पुत्र महिंदर सिंह निवासी बागड़ियां, सुखराज सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी बागड़ियां तथा तरजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह निवासी बागड़ियां को भुलत्थ थाना की पुलिस पार्टी ने अपनी मौजूदगी में घर-घर जाकर पहुंचाया। इस बीच, ढिलवां थाने की पुलिस द्वारा निशान सिंह निवासी चकोकी को उसके घर पहुंचाया।