इस बार अमरीका से डिपोर्ट किए 116 भारतीयों में डेराबस्सी के गांव जौला खुर्द के पति-पत्नी भी शामिल हैं। दोनों पति पत्नी का डेढ़ साल पहले विवाह हुआ था। 8 महीने से विभिन्न देशों से भटकते हुए अवैध रूप से अमरीका घुसने के बाद वहां की पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया और दोनों को भारत डिपोर्ट कर दिया। माता-पिता बेटे-बहू को लेने अमृतसर एयरपोर्ट गए।
लालडू से पांच कि.मी. दूर गांव जौला खुर्द में जसविंदर सिंह के परिवार में 2 बेटे हैं। बड़े बेटे गुरप्रीत सिंह का डेढ़ साल पहले अमनप्रीत कौर वासी शहजादपुर, हरियाणा के साथ विवाह किया था। दोनों को एक साथ करीब आठ महीने पहले अमरीका के लिए रवाना हुए थे। दोनों के डिपोर्ट होने से परिवार की उम्मीदें टूट गई हैं।