मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है और दो भाइयों की मौत हो गई है। यह हादसा तब हुआ जब दो ट्रक ओवरटेक करने के दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गए। इस हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि दोनों भाई ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया था, प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बाद ग्रामीणों ने चक्का जाम खत्म किया ,यह घटना सुरवाया थाना क्षेत्र की है।
मोहनगढ़ के दो सगे भाई मस्तराम गुर्जर और सेवाराम गुर्जर अपने ट्रैक्टर का पहिया बदल रहे थे और ट्रैक्टर सड़क पर खड़ा हुआ था। इसी बीच शिवपुरी से झांसी की तरफ जा रहे दो ट्रक एक दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर – ट्रॉली से टकरा गए और ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, उसके नीचे दबने से दोनों भाइयों की मौत हो गई।