पाकिस्तान के जिस मैदान से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी, जानिए उसका इतिहास, सारा के पापा से भी कनेक्शन
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान के नेशनल स्टेडियम कराची से हो रही है. एक वक्त में इस स्टेडियम को हुड़दंगी का स्टेडियम माना जाता था. दरअसल, 1980 के दशक में पाकिस्तान जब भी मैच हारने लगता था, तो दर्शक कूदकर पिच पर आ जाते थे, जिससे बचा हुआ मैच ही नहीं हो पाता था.
कराची स्टेडियम पाकिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड में से एक है. इस स्टेडियम में 40,000 लोगों के बैठने की क्षमता है. समुंद्र नजदीक होने की वजह से इस स्टेडियम की गिनती सबसे खूबसूरत स्टेडियम के रूप में भी होती है.
1955 में निर्माण, पहला मैच भी इसी साल
नेशनल स्टेडियम का निर्माण साल 1955 में किया गया था. इसी साल पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. मैच में पाकिस्तान के अब्दुल करादर कप्तान थे. भारत की कमान वीनू मांकड के पास थी.
1980 में इस स्टेडियम में पहली बार वनडे क्रिकेट का मैच खेला गया. पाकिस्तान का यह क्रिकेट स्टेडियम पाक टीम के लिए लकी माना जाता है. डॉन के मुताबिक यहां पर सिर्फ 2 टेस्ट मैच में पाक टीम को हार मिली है.
4 बार बीच मैच में यहां हुड़दंग हुआ
पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक नेशनल क्रिकेट स्टेडियम कराची बवालों की वजह से सुर्खियों में रहा है. पहली बार यहां पर साल 1968 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान हुड़दंग हो गया. लोग पिच पर आकर बवाल काटने लगे, जिसके बाद मैच को तुरंत खत्म किया गया.
साल 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान भी यहां बवाल हो गया. इस बवाल के बाद स्टेडियम में मैच खेलने से टीमें कतराने लगी. 1981 में वेस्ट इंडीज और 1983 में ऑस्ट्रेलिया के साथ पाकिस्तान के मैच के दौरान यहां पर हुड़दंग हो गया.
हालांकि, इसके बाद इस स्टेडियम में काफी सतर्कता बरती गई. सुरक्षा के उपाय किए गए.
तेंदुलकर की यहीं से करियर की शुरुआत
सचिन तेंदुलकर ने 1989 में इसी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम से अपनी करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच यहीं पर खेला था. सचिन जब पहली बार मैच खेल रहे थे, तब यहां की पिच सपाट मानी जा रही थी.
2013 में सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उस वक्त भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तल्ख थे, इसलिए सचिन ने मुंबई स्टेडियम के मैच में संन्यास लेने का फैसला किया. सचिन के फेयरवेल के दिन पत्नी अंजलि, बेटी सारा तेंदुलकर और बेटे अर्जुन भी मुंबई स्टेडियम में मौजूद थे.