बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक मकान के अंदर चार से पांच की संख्या में बदमाश घुस गए. मिली जानकारी के अनुसार, कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित राम लखन सिंह पथ पर स्थित उपेंद्र सिंह के घर में चार से पांच की संख्या में बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी.
इन बदमाशों को पकड़ने के लिए SSP पटना ने STF के जवानों, ब्लैक कमांडो और चार थानों की पुलिस के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी की. पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. बदमाशों ने कुल चार राउंड फायरिंग की. इस दौरान ब्लैक कमांडो को बुलाया गया. ब्लैक कमांडो उपेंद्र सिंह के घर के अंदर दाखिल हुए और चार बदमाशों को हिरासत में ले लिया. पटना पुलिस का ये ऑपरेशन कुल दो घंटे तक चला.
4 थानों की पुलिस इस ऑपरेशन में लगाई गई
जानकारी के मुताबिक, बदमाशों के घर में छिपे होने की सूचना मिलते ही पटना पुलिस ने उपेंद्र सिंह के घर को चारों तरफ से घेर लिया था. इलाके में चार थानों की पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया था, ताकि बदमाश कहीं से भागकर जाने न पाएं. पुलिस ने बदमाशों से सरेंडर करने को कहा. इलाके में पुलिस की चहल-पहल देख बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. मौके पर किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घटे, इसलिए पुलिस ने लोगों को वहां से हटा दिया.
पटना SSP ने पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी
चारों बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पटना SSP ने पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी. पटना SSP ने बताया कि चार बदमाशों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ जारी है. CCTV फुटेज को भी चेक किया जा रहा है. अभी मौके पर स्थिति सामान्य है. बदमाशों की तरफ से चार राउंड फायरिंग की गई है. पुलिस की तरफ से कोई फायरिंग नहीं की गई.
पुलिस ने पूरे घर की तलाशी ली
पटना SSP ने बताया कि जमीनी विवाद का पूरा मामला है. इस बिल्डिंग की जांच की गई है. अब कोई अंदर नहीं छिपा है. जमीनी विवाद को लेकर बदमाश घर के अंदर घुसे थे. कुछ बदमाश भागने में सफल भी हुए हैं. उनकी भी तलाश की जा रही है. वहीं ऑपरेशन खत्म होने के बाद पुलिस एक-एक कर चारों बदमाशों को जीप में लेकर निकल गई. इस मौके पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही.
हालांकि जमीनी विवाद किन-किन के बीच है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस उपेंद्र सिंह से भी पूछताछ कर सकती है, क्योंकि बदमाश इन्हीं के घर में छिपे हुए थे. अब बदमाशों का उपेंद्र सिंह से जमीनी विवाद था या कोई तीसरा व्यक्ति है, जिसने उपेंद्र सिंह के घर बदमाशों को भेजा था, इसकी जांच की जा रही है.