एक कहावत है कि चले थे हरि भजन को ओटन लगे कपास. कुछ इसी तरह की मामला बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है. यह महिला अपने पति से अलग होने के लिए उनके खिलाफ तलाक का मुकदमा लड़ रही है. इसी मुकदमे के सिलसिले में पिछले दिनों एक दरोगा उनके संपर्क में आया और अब यह दरोगा महिला के अकेलेपन का लाभ उठाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है.
आरोपी दरोगा से परेशान पीड़िता ने लाज बचाने की खातिर डीएसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित महिला ने महिला ने दरोगा के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. बताया कि आरोपी दरोगा उसे अश्लील वीडियो भेजता है और कॉल कर परेशान कर रहा है. यहां तक कि मुजफ्फरपुर के सदर थाना से ट्रांसफर होकर उसका भोजपुर के बिहिया थाने में तैनाती के बाद वह वह पीड़िता को अकेले में मिलने का दबाव बना रहा है.
बेटी-बेटी कहकर जीता भरोसा
पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपी की दर्जनों कॉल रिकार्डिंग सेवकर रखी है. पीड़िता के मुताबिक उसने इस संबंध में थाने की पुलिस के अलावा, डीएम-एसपी और मुख्यमंत्री तक को ईमेल से शिकायत दी है. इसमें बताया कि आरोपी उसके पिता की उम्र का है. इसकी वजह से उसने आरोपी को भाव देना शुरू कर दिया. आरोपी भी उसे बेटी-बेटी कहकर संबोधित करता था. इसी प्रकार आरोपी ने उसके परिजनों और रिश्तेदारों से भी अच्छे संबंध बना लिए और अब उसके साथ अवैध संबंध कायम करना चाहता है. पीड़िता ने इस संबंध में मुजफ्फरपुर नगर की डीएसपी सीमा देवी से गुहार लगाई है.
डीएसपी ने दरोगा को लगाई फटकार
बताया कि वह आरोपी का नंबर कई बार ब्लॉक कर चुकी है, लेकिन वह हर बार नए नंबर से या फिर सोशल मीडिया के जरिए कॉल करने लग जाता है. पीड़िता ने बताया कि वह अपने पति के खिलाफ मुकदमा लड़ रही है और अलग रहती है. आरोपी दरोगा इसी अकेलेपन का लाभ उठाना चाहता है.पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद डीएसपी ने पीड़िता से ही आरोपी को फोन कराया. इस बार भी आरेापी ने पीड़िता के साथ अभद्र भाषा में बात की. इसके बाद डीएसपी ने उसे कड़ी फटकार लगाई और कार्यालय में आकर अपना पक्ष रखने को कहा है.