एपल के इस फोन का इंतजार लंबे समय से चल रहा था. इस फोन से लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हैं. कि ये आने वाला आईफोन सस्ता होगा जिसे ज्यादातर लोग खरीद सकेंगे. इसके अलावा इस फोन का साइज कॉम्पैक्ट होगा और इसमें बेहतरीन कैमरा मिलेगा. ऐसी कई एक्सपेक्टेशन लोगों ने आईफोन SE4 के लिए रखी हुई हैं. एपल का अपकमिंग सारी उम्मीदों पर खरा उतरेगा या नहीं. ये जानने के लिए एपल का लाइव इवेंट देख सकते हैं. कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में एपल पार्क में होने वाले इवेंट की हर अपडेट पर आप नजर रख सकते हैं. इसके लिए आपको ऑनलाइन इन प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग का मौका मिल रहा है.
कहां देखें एपल का लाइव इवेंट?
एपल का लाइव इवेंट देखने के लिए आपको कहीं और नहीं जाना है. आप घर बैठे ऑनलाइन देख सकते हैं. इस इवेंट की हर अपडेट आप की ऑफि शियल वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा एपल की ऑफिशियल वेबसाइट (Apple.com) पर देख सकते हैं. इसके अलावा एपल के यूट्यूब चैनल और एपल टीवी ऐप पर आसानी से देख सकते हैं.
iPhone SE4 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
रिपोर्टस के मुताबिक, एपल का ये फोन पॉकेट फ्रेंडली हो सकता है. इसकी कीमत एपल के बाकी मॉडल्स की तुलना में काफी कम होगी. अपकमिंग आईफोन नए डिजाइन के साथ आने वाला है. इसमें आपको 6.1-इंच की बड़ी OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. फोटो-वीडियोग्राफी के लिए इसमें शानदार कैमरा मिल सकता है. जो 48 मेगापिक्सल का हो सकता है. एपल का अपकमिंग iPhone SE 4 लाइनअप में गेम-चेंजर साबित हो सकता है.
कितनी होगी भारत में कीमत?
वैसे तो लोगों को उम्मीद है कि इस बार एपल अपना अब तक का सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च करने वाला है. इसमें रूमर में कितनी सच्चाई है ये तो आज एपल के इवेंट में देखकर ही पता चल सकता है. लेकिन अगर एक्सपेक्टेड कीमत की बात करें तो भारत में आईफोन SE 4 लगभग 50,000 रुपये में लॉन्च हो सकता है.