भारत के प्रीमियम शराब मार्केट के ‘सिंहासन’ पर होगा इनका कब्जा, गोवा से लेकर पंजाब तक ऐसे फैला रहा कारोबार
शराब मार्केट में भारत लगातार बेहतरी की तरफ बढ़ रहा है. इंडियन मार्केट में भारत अपने पांव जमा रही है. इसी कड़ी में एक ऐसा ही ब्रांड है, जो भारत के प्रीमियम शराब मार्केट के ‘सिंहासन’ पर अपना कब्जा जमाने की तैयारी में है. गोवा से लेकर पंजाब तक इसका कारोबार फैला रहा है. आइए इस ब्रांड के बारे में विस्तार से जानते है.
‘सिंहासन’ का जलवा
इस ब्रांड का नाम मोदी इल्वा है. यह एक भारतीय अल्कोहल-बेवरेज कंपनी है. इसने हाल ही में ‘सिंहासन’ नामक एक नई प्रीमियम व्हिस्की पेश की है. यह व्हिस्की भारत के बेहतरीन माल्ट और अनाज से बनी है. यह भारतीय शराब इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा कदम है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि यह दुनिया-भर में हाई क्वालिटी वाली व्हिस्की बनाने की भारत की क्षमता को दिखाता है. यह पूरी तरह से स्वदेशी है.
भारत के शराब मार्केट में नया कदम रखने की तैयारी
ऐसा पहली बार नहीं है कि मोदी इल्वा ने भारत के प्रीमियम शराब मार्केट में क्रांति लाया हो. इससे पहले भी “हाउस ऑफ रॉकफोर्ड” (रॉकफोर्ड क्लासिक और रॉकफोर्ड रिजर्व) ने भारतीय प्रीमियम व्हिस्की सेगमेंट में क्रांतिकारी बदलाव लाया था. इसके अलावा “आर्टिक वोडका” ने भी भारतीय कस्टमर के बीच अपनी जगह बनाई थी. सिंहासन भारतीय व्हिस्की मार्केट में एक नया कदम रखने जा रही है. फिलहाल, यह गोवा, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के प्रमुख रिटेल स्टोर में उपलब्ध है. जल्द ही यह भारत भर में उपलब्ध होगा.
हरे सुनहरे रंग की व्हिस्की
सिंहासन भारत के बढ़ते क्राफ्ट्समैनशिप को दिखाता है. इसमें भारत के अलग-अलग जगहों से बेहतरीन माल्ट और बेहद स्मूथ भारतीय अनाज से बनी स्पिरिट्स का मेल है. यह इसे एक गहरे सुनहरे रंग की व्हिस्की बनाता है. इसकी खुशबू में ओक और वेनिला के संतुलित नोट्स के साथ आकर्षक बूटे का अनुभव होता है.
“मेड इन इंडिया” का बेहतरीन नमूना है
इसका स्वाद नर्म थोड़ा अलग है. सिंहासन में अन्य आयातित व्हिस्कीयों की तुलना में अधिक माल्ट कंटेंट है. यह इसे एक विशेष और प्रीमियम अनुभव प्रदान करता है. सिंहासन सिर्फ एक व्हिस्की नहीं है. यह “मेड इन इंडिया” का बेहतरीन नमूना है. मोदी इल्वा के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक मोदी ने इस लॉन्च पर कहा कि भारतीय सामग्री और शिल्प कौशल की क्षमता पर विश्वास करते हैं. सिंहासन के साथ यह दुनिया के सामने पेश की जा रही हैं.