मध्य प्रदेश के गुना जिले के जंजाली इलाके में मंगलवार शाम रोमांचक ड्रामा देखने को मिला, जब प्यार में धोखा खाए राहुल मीणा ने मोबाइल टावर पर चढ़कर पूरा गांव सिर पर उठा लिया। उसकी प्रेमिका की जबरदस्ती शादी कर दी गई थी, जिससे गुस्साए राहुल ने 80 फीट ऊंचे टावर पर चढ़कर ऐलान कर दिया—”पहले लड़की लाओ, फिर उतरूंगा!” ग्रामीणों की भीड़ तमाशबीन बनी रही, जबकि पुलिस और प्रशासन की सांसें अटकी रहीं।
तीन घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका था, लेकिन राहुल का जज्बा कम नहीं हुआ। गांव के बड़े-बुजुर्ग, पुलिस वाले और रिश्तेदार सभी उसे नीचे उतरने की मिन्नतें कर रहे थे, लेकिन राहुल अपने प्यार के लिए टावर पर डटा हुआ था। प्रेम कहानी में जबरन शादी, अत्याचार और अब हाईवोल्टेज ड्रामे का ये तड़का पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।