रायसेन। सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर वाहनों की तेज स्पीड लोगों की जान पर बन रही है। तेज रफ्तार यात्री बस ने कार को टक्कर मार दी। जिससे बस पलटी खा गई। सड़क हादसे में 19 वर्षीय मुस्कान साहू और 25 वर्षीय कार चालक अमृतलाल धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में राकेश साहू, सुमित साहू, अनिकेत साहू, राहुल साहू और बद्री प्रसाद साहू शामिल हैं।
एसडीओपी प्रतिभा शर्मा के अनुसार साहू परिवार देहगांव जा रहा था। घटना के समय कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा और एसपी पंकज कुमार पांडेय मौके से गुजर रहे थे। उन्होंने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।