ब्रेकिंग
पंजाब में बड़ा रेल हादसा टला: शॉर्ट सर्किट से लगी गरीब रथ की AC बोगी में आग, लोको पायलट की सूझबूझ से... जीतने की गारंटी या राजनीतिक मजबूरी? दलों ने क्यों काटा मुस्लिम नेताओं का टिकट, क्या ध्रुवीकरण है वजह... छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द...
मध्यप्रदेश

डुगरिया बांध में छेद होने से दो गांव खाली केवलारी के खरपडि़या में फंसे पांच लोग

सिवनी। जिले में वर्षा का कहर अब सामने आने लगा है। जिले के लखनादौन के डुगंरिया बांध में रिसाव के कारण दो गांवों को खाली कराया गया है। वहीं जिले के केवलारी ब्लाक अंतर्गत खरपडि़या गांव में वर्षा के कारण जलस्तर बढ़ने से पांच ग्रामीण एक टापू में फस गए है। उन्हे निकालने बचाव कार्य किया जा रहा है। वहीं कई नदी नाले उफान पर आ गए है। लखनादौन मुख्यालय में तेज वर्षा के कारण निचले क्षेत्रों में पानी भर गया है। वहीं अनेक घरों में वर्षा का पानी भरने से गृहस्थी का सामान खराब हुआ है। जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य तेज कर दिया है।

बचाव के लिए नागपुर से बुलाया हेलीकाप्टर

जिले के उगली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रुमाल के खरपडियां गांव में वर्षा के कारण जल स्तर बढने से पांच लोग एक टापू में फंसे हुए है। इन्हें निकालने के लिए हैलीकाप्टर बुलाकर रेस्क्यू की तैयारी में प्रशासन लगा हुआ है। नागपुर (महाराष्ट्र) से बचाव कार्य के लिए हैलीकाप्टर आने के लिए एयर क्लीरिएंस मिल गया है। केवलारी एसडीएम ने संदीप श्रीवास्तव ने नईदुनिया को बताया है कि जल्द ही हैलीकाप्टर आने के बाद फंसे पांचों लोगों को निकालने की कार्रवाई की जाएगी। ग्राम पंचायत रुमाल के पिकनिक स्थल सातधारा के समीप मवेशी चराने के लिए बुधवार की सुबह महिला व चार पुरुष गए हुए थे। वर्षा के कारण पहाड़ की ओर से पानी नीचे की आने से यह लोग जलाशय के समीप एक टापू में फंस गए। इन पांचों में चार तो सुरक्षित स्थान पर है, लेकिन एक व्यक्ति पेड़ पर चढा़ हुआ है और जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। उगली थाना प्रभारी पीएल सिंगमारे ने बताया कि जिस स्थान पर पांच लोग फंसे है वहां का जल स्तर बढ़ रहा हैं। बचाव के लिए टीम आ चुकी है। वहीं हैलीकाप्टर आने के बाद पांचों को सुरक्षित निकाला जाएगा।

डुंगरिया बांध में रिसाव, खाली हुए दो गांव

जिले के तेज वर्षा के कारण लखनादौन विकासखंड अंतर्गत आने वाले गनेशगंज के समीप डुंगरिया बांध की बाहरी दीवार में छेद होने से तेज गति से पानी रिसाव होने से डुंगारिया व बदनौर गांव को प्रशासन ने खाली कराया है।यहां के ग्रामीणों को जोगीगुफा व अन्य गांव में सुरक्षित पहुंचाया गया है। लखनादौन थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि बांध का रिसाव को देखते हुए ग्रामीण स्वविवेक सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर गतव्य कर चुके है। पुलिस बल रवाना हो चुका है। बचाव टीम लखनादौन से प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने वाली है।

केवलारी का नैनपुर से टूटा संपर्क

केवलारी थाना अंतर्गत थांवर नदी का जल स्तर बढ़ने से केवलारी का नैनपुर-मंडला जिले से संपर्क टूट गया है। केवलारी थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया है कि पुल के ऊपर से चार फीट तक पानी बह रहा है। इससे आवागमन पूरी तरह बंद है। सुरक्षा के लिए पुल के पास लोगों को सतर्क करने के लिए सूचना बोर्ड लगाया गया है। साथ ही लोगों से पुल के ऊपर से पानी जाने तक आवागमन नहीं करने की समझाइश दी जा रही है।

बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना

जिले में अतिवर्षा व बाढ़ की स्थिति से निपटने, पूर्व तैयारियों के लिए कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने जिलास्तर पर जिला बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है। यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटे गतिशील रहेगा। नायब तहसीलदार रामसेवक कोल को जिला बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही पारी वार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष का कार्यालयीन दूरभाष नंबर

बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष का कार्यालयीन दूरभाष नंबर 07692-255866 है। बाढ़ आपदा नियंत्रण कक्ष प्रभारी रामसेवक कोल का मोबाइल नंबर 8358896260 है। जिला प्रशासन ने जिले भारी वर्षा होने के अलर्ट को लेकर आमजनों से अपने घर में सुरक्षित रहने व किसी भी पुल पुलिया, रपटों व नदी नालों को पार न करने, वर्षा के दौरान पेड़ों के नीचे न खड़े रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button