Punjab Police में तबादलों का दौर जारी, बड़े अफसरों को मिली पुरानी Posting पंजाब-हरियाणा By Khabar Top Desk On Feb 24, 2025 10 पंजाब सरकार ने एक IPS और दो PPS अधिकारियों का तबादला कर दिया है। पिछले दिनों AGTF के AIG गुरमीत सिंह चौहान को फिरोजपुर का SSP नियुक्त किया गया था लेकिन अब उन्हें दोबारा कार्यभार सौंपा गया है। 3 IRB के कमांडेंट PPS अधिकारी भूपिंदर सिंह को SSP फिरोजपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। मनजीत सिंह को SP इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर लगाया गया है। 10 Share