इंदौर: इंदौर में एबी रोड पर टेंपो और नगरसेवा से निजात दिलाने के साथ ही अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड (एआईसीटीएसएल) ने 2013 में बीआरटीएस पर आइ-बसों का संचालन शुरू किया गया था।
थोड़े समय ही ये बसें नौकरीपेशा और विद्यार्थियों के बीच प्रसिद्ध हो गई। प्रतिदिन 12 हजार यात्रियों के सफर के साथ शुरू हुई आई-बस में वर्तमान में प्रतिदिन 55 हजार से अधिक यात्री सफर कर रहे हैं। डीजल बसों का सफर अब ईवी आइ-बस तक पहुंच गया है। हर दिन 59 बसें 800 से अधिक फेरे लगा रही हैं।