सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में आने वाले सभापुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित युवती ने शुक्रवार की शाम को शिकायत की थी। जिसमें उसने आरोप लगाया था कि युवक ने पिछले 2 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
जब भी उसने शादी की बात कही तो आरोपी टाल मटोल करता रहा। सभापुर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल अभी इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।