जालंधर: पंजाब में मौसम बदल गया है और बारिश के कारण पंजाब में एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है। उधर, अमृतसर में देर शाम हुई भारी ओलावृष्टि के बाद अमृतसर राजासांसी विधानसभा क्षेत्र की सड़कें बर्फीले इलाकों से कम नहीं लग रही हैं और सड़कों पर काफी बर्फ जमा हो गई है।
उक्त तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अमृतसर शहर निवासी एयरपोर्ट रोड और राजासांसी हलके में पहुंचे और वहां पर उन्होंने सड़क पर बिखरी बर्फ को देखा और सोचा कि यह शिमला का नजारा है। इस दौरान शहर निवासियों ने कहा कि वह अक्सर बर्फ का ऐसा नजारा देखने के लिए हिमाचल या जम्मू-कश्मीर जाते हैं, लेकिन अब बर्फ का नजारा केवल अमृतसर में ही देखने को मिल रहा है।
इससे पहले उन्होंने अमृतसर में ऐसा नजारा कभी नहीं देखा और अब वह यहां आकर बर्फ से खेलकर शिमला जाने की अपनी इच्छा पूरी कर रहे हैं। इस बीच, कुछ राहगीरों ने बताया कि वे एयरपोर्ट रोड से गुजर रहे थे और उन्होंने देखा कि सड़क पूरी तरह बर्फ से ढकी हुई थी और उन्होंने रुककर बर्फ का आनंद लिया। इस ओलावृष्टि का फसलों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा और गेहूं की फसल भी खेतों में बिछ गई है, जिससे किसान काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। अब देखना यह है कि क्या यह प्राकृतिक आपदा थमेगी या फिर किसानों पर और कहर बरपाएगी।