उत्तर भारत में धीरे-धीरे सर्दी की विदाई हो रही है. मार्च का महीना लग गया है और गर्मी अपने तवेर अभी से दिखाने लगी है. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार में मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बारिश, गर्मी तो कभी फिर से सर्दी की वापसी जैसे मौसम से लोग अचरज में हैं. बीते दो दिनों से पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं, इसके विपरीत गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, गोआ के तटीय इलाकों में लू चलने से गर्मी के हालात बने हुए हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक,रविवार की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है, इसके प्रभाव में 2 से 4 मार्च के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में छिटपुट स्थानों पर गरज और बिजली के साथ बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि 3 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम?
दिल्ली-एनसीआर में मौसम दिन व दिन बदल रहा है. यहां कभी गर्मी, बारिश और कभी सर्द हवाओं से लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. हवाएं चलने से मौसम सुहाना रहेगा. ऐसा मौसम पूरे सप्ताह तक बना रह सकता है. रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सोमवार को न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की कमी होने से रात ठंडी रह सकती है. वहीं अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी रह सकती है. मंगलवार और बुधवार को दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है.
UP के सभी जिलों में ग्रीन अलर्ट
उत्तर प्रदेश में बारिश और ओले गिरने से मौसम फिर से ठंडा हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर और पश्चिम भारत को प्रभावित करेगा, जिसका असर एक बार फिर से उत्तर प्रदेश में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में मौसम साफ रहेगा, इसके लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.
इन राज्यों में लू, आंधी और बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवा और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश, केरल और लक्षद्वीप में बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है. तटीय कर्नाटक में लू चलने और गोवा के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है.
भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और मालदीव और दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप के आसपास के इलाकों में 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जो बढ़कर 55 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. मछुआरों को इन इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है.