पंजाब के गांव की वीडियो तेजी से वायरल होती हुई नजर आ रही है। इसमें गांव की पंचायत नशा तस्तर पहले चेतावनी और फिर समझाते हुए नजर आ रहे हैं। ये मामला फाजिल्का के गांव पंचेकी का है जहां एक शराब तस्कर के खिलाफ गांव वालों ने मोर्चा खोल दिया है। गांव के सरपंच रमेश कंबोज व पंचायत सदस्य शराब तस्कर के घर पहुंचे और उसे सख्त चेतावनी दी।
इस दौरान सरपंच ने तस्कर को चेतावनी देते हुए कहा कि जलालाबाद से घटिया शराब लाकर गांव में बेचने का काम तुरन्त बंद कर दें। घटिया शराब व लाहन की वजह से गांव के कई लोगों की जान जा चुकी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यही नहीं सरपंच ने शराब तस्कर को ये भी किया अगर वह शराब तस्करी छोड़ कर कोई काम शुरू करेंगे तो गांव की पंचायत व गांव के लोग उसकी मदद करेंगे। आपको बता दें कि पंचायत के सदस्यों की शराब तस्कर को समझाने की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसकी काफी चर्चा भी हो रही है।