ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
मध्यप्रदेश

जोबट में कांग्रेस नेता आपस में भिड़े पूर्व जिला अध्यक्ष को चप्पल से पीटा

जोबट। विधानसभा चुनाव में थोड़ा ही समय बचा है और इस बीच कांग्रेस की यहां सड़क पर खुली लड़ाई सामने आई है। कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष केसरसिंह डावर को तहसील कार्यालय के सामने सड़क पर चप्पलों से पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। दोनों पक्षों ने एकदूसरे के खिलाफ मारपीट व गालीगलौज की एफआइआर दर्ज कराई है।

दरअसल सीधी में आदिवासी युवक पर लघुशंका करने को लेकर कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता बुधवार को तहसील कार्यालय पर ज्ञापन देने के लिए पहुंचे थे।

ज्ञापन देने के बाद वापस जाते समय कांग्रेस नेत्री अनीता गाडरिया और पूर्व जिला अध्यक्ष केसरसिंह डावर के बीच कुछ कहासुनी हुई और देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई।

महिला कांग्रेस नेत्री ने केसरसिंह पर अभद्रता और गालीगलौज करने के आरोप लगाए हैं। दोनों पक्षों द्वारा पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना बुधवार सुबह 11.30 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

वीडियो में यह घटनाक्रम नजर आ रहा

वीडियो में महिला कांग्रेस नेत्री अनीता गाडरिया और कांग्रेस नेता मोनू बाबा केसरसिंह डावर को पीटते नजर आ रहे हैं। इस बीच कुछ लोग बीच बचाव भी कर रहे हैं।

बताया जा रहा है कि अनीता गाडरिया और केसरसिंह डावर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है, लेकिन विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आ गई।

दोनों पक्षों का यह कहना

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ तहसील कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचा था। ज्ञापन देने के बाद अनीता ने मेरे साथ गालीगलौज की और कहा कि तुम्हें यहां किसने बुलाया है। मैंने कहा मैं भी कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और जिला अध्यक्ष रह चुका हूं तो मेरा गला पकड़ लिया और मारने लग गईं। अनीता गडरिया के अलावा मोनू बाबा, रफीक डांगरी, रफीक बादशाह और ड्राइवर सुनील ने भी मेरे साथ मारपीट की है। मेरी प्रशासन से मांग है कि सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

-केसरसिंह डावर, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष

पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। हमारे सामने पूर्व जिला अध्यक्ष ने महिला नेत्री अनीता गाडरिया पर हमला कर मारपीट शुरू कर दी। महिला के साथ अभद्रता और मारपीट होते देख हम लोग बीच बचाव में आए और उनको वहां से दूर कर विवाद सुलझाने का प्रयास किया। लेकिन पूर्व जिला अध्यक्ष द्वारा हमारे खिलाफ मारपीट का रूप देकर एफआईआर दर्ज करवाई है, जो सरासर गलत है।

-मोनू बाबा, कांग्रेस नेता

Related Articles

Back to top button