मोगा : पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसने हैरानीजनक खुलासे किए हैं। जानकारी के मुताबिक इस दौरान महिला से 30 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी पहचान सलविंदर कौर उर्फ सोनी निवासी दौलेवाल मोगा के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला से पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया।
महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशा करने का आदी है और काफी समय से वह बीमार है। अपने पति की नशे लत पूरी करने के लिए और घर चलाने के लिए उसके पास पैसे नहीं। उसने मजबूर होकर और अपने पति की लत पूरी करने के लिए नशे का कारोबार शुरू कर दिया। महिला तस्कर ने बताया कि वह गांवों के चक्कर लगाकर नशीले पदार्थों की सप्लाई करती थी। इस संबंधी थाना सिधवां बेट में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि महिला के साथ कोई भी शामिल है जा नहीं।