झारखंड के जमशेदपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार हुआ और उसे वेश्यावृत्ति में धकेलने की कोशिश की गई. पुलिस ने तीन आरोपियों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने नाबालिग का यौन शोषण किया और उसे दूसरे शहर ले जाने की योजना बना रहे थे. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
जमशेदपुर पुलिस ने एक 13 साल की नाबालिग से रेप के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए लोगों में एकम महिला भी शामिल है. आरोपियों के नाम दयानंद पाठक, रिंकी देवी और विजय कृष्ण पाणिग्रही है. नाबालिग लड़की के पिता के बयान पर गोलमुरी थाना में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बच्ची को वेश्यावृत्ति में धकेलने की थी कोशिश
जानकारी के मुताबिक, दयानंद गोविंदपुर के गदड़ा का रहने वाला है, जबकि अन्य दो आरोपी नामदा बस्ती के रहने वाले हैं और पीड़िता के रिश्तेदार हैं. लड़की ने आरोपियों को गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है. परिजनों ने कहा कि बच्ची को वेश्यावृत्ति में धकेलने जा रहे थे.
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
आरोपी दयानंद पीड़िता को पहले से जानता था. वह पीड़िता को पहले अपने घर ले गया और फिर उसके साथ वहीं पर दुष्कर्म किया. इसके बाद किसी को दुष्कर्म के बारे में जानकारी न हो, इसके लिए विजय कृष्ण और उनकी पत्नी ने नाबालिग का उपचार करा दिया. वहीं पीड़िता के परिजनों ने आरोपियों पर आरोप लगाया है कि वो लड़की को बनारस लेकर भागने की फिराक में थे. लड़की को गलत धंधे में धकेलने की साजिश थी. इसीलिए पहले उसे अपने घर ले गए और दुष्कर्म किया.
वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. वहीं गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.