ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि दूसरे के खाते में जांच की मांग

पचपेड़ी। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि हितग्राही की खाते में नहीं आकर दूसरे के खाते में आ गई। पीड़ित हितग्राही ने आवास सहायक की मिलीभगत से घटना को अंजाम देने की शिकायत मस्तूरी जनपद पंचायत में की है।

मस्तूरी जनपद पंचायत क्षेत्र के भटचौरा निवासी रामचंद्र यादव, शिवचरण पटेल, अघनु पटेल ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है। उन्होंने आवेदन में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना वित्तीय वर्ष 2022-23 की सूची में 14 नंबर मेलूराम का नाम दर्ज है। उनके नाम से जाब कार्ड व राशन कार्ड भी है। उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण के दौरान हितग्राही के स्थान दूसरे लोगों के नाम आवास बनाया गया। साथ ही किसी अन्य व्यक्ति की फोटो के साथ जियो टेगिंग की गई है। आवास योजना की पहली किश्त 25 हजार रुपये मेलूराम के खाते में नहीं भेजकर फर्जी तरीके से मेलाराम के खाते में भेज दी गई। इस रकम का आहरण भी कर लिया गया है। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित ने गांव के पंच और अन्य लोगों को बताया। साथ ही इसकी शिकायत मस्तूरी जनपद पंचायत में करते हुए जांच की मांग की गई है।

मस्तूरी में नए थाना प्रभारी अनंत ने कार्यभार किया ग्रहण

मस्तूरी। थाना के नवनियुक्त प्रभारी ने पूर्व थाना प्रभारी प्रकाश कांत से चार्ज लिया। उन्होंने कहा वे क्षेत्र में शांति बनाने की कोशिश करेंगे। वहीं लंबित केस को शीघ्र ही निपटाने की बात कही। उन्होंने आपराधिक घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा। उन्होंने रात के समय गश्त बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बीट अधिकारी समय-समय पर अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और इसके साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की बैठक बुलाकर गांव में शांति के लिए प्रयास करेंगे ।

इस संबंध में पुलिस कप्तान के सख्त आदेश है कि क्षेत्र में जुआ, सट्टा एवं नशाखोरी के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर प्रमोद अवस्थी, संजय निषाद, विश्व प्रकाश कुर्रे, राजेश निषाद, सुधीर सुमन आकाश राय, सूर्यप्रकाश सूर्यकांत, रविंद्र टंडन ,दुर्गेश चंद्राकर,अजीत राठौर,अमर यादव, मिथलेश साहू, रूपचंद राय तथा कांग्रेस नेता मुकेश बंजारे तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button