भोपाल। मध्य प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा आज विधानसभा में दूसरा पूर्ण बजट पेश करेंगे। इस बजट से सभी वर्गों को काफी उम्मीद हैं। महिलाओं और किसानों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सरकारी नौकरियों, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा ऐलान हो सकता है। यह बजट 4 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है।
मंत्री परिषद की बैठक हुई शुरू
मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्री परिषद की बैठक शुरू हो गई है। उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कुछ ही देर में विधानसभा में इस बजट को पेश करेंगे और उस पर भाषण भी देंगे। यह मोहन सरकार का दूसरा पूर्ण बजट है। मध्य प्रदेश की जनता के लिए आज का दिन बेहद खास है।
हर वर्ग को सरकार से उम्मीद है। युवाओं की बात करें तो युवाओं रोजगार मिलने की आस है । किसान, महिला और गरीब वर्ग पर सरकार का खास ध्यान रहेगा, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं सरकार युवाओं के लिए भी बड़े ऐलान कर सकती है।