भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मोहन सरकार एमपी का बजट पेश करने जा रही है। कुछ देर में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मध्य प्रदेश विधानसभा में नए वित्तीय वर्ष के लिए मध्य प्रदेश का बजट पेश करेंगे, आज का दिन मध्य प्रदेश के लिए बेहद खास है और हर वर्ग को सरकार से उम्मीद है। वहीं बजट पेश होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान सामने आया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार का बजट 4.20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का होगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार बनी थी, तो हमने कहा था कि हमारी सरकार पांच साल में राज्य का बजट दोगुना करेगी। पिछले साल हमने 3.5 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया था, इस बार हमारा बजट 4.20 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का होगा। मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि इस भारत के सभी राज्यों में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला राज्य हमारा मध्य प्रदेश है।