पंजाब में पिछले कुछ दिनों में मौसम काफी बदल गया है और लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है। लोगों ने मोटे कपड़ों की जगह गर्मियों के कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। दोपहर के साथ-साथ अब सुबह और शाम की ठंड से भी राहत मिल गई है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश-आंधी का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तापमान में भी मामूली गिरावट का अनुमान जताया गया है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग अनुसार आज से पंजाब के मौसम में थोड़ा बदलाव आएगा और कई इलाकों में आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। यह सिलसिला 2-3 दिनों तक जारी रहने की संभावना है। विभाग ने 2 दिन के लिए कई इलाकों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है, जहां छिटपुट बादल के साथ आंधी और बारिश की संभावना है। वहीं आज जिला पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, अमृतसर, तरनतारन और फिरोजपुर के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि, शेष जिलों में मौसम साफ रहने की संभावना है। कल यानी 13 मार्च को जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, होशियारपुर, लुधियाना, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और जालंधर में हल्की बारिश हो सकती है। इस दिन पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
10 जिलों के लिए Yellow Alert
इस बीच, होली के दिन यानी 14 मार्च को पंजाब के अधिकतर इलाकों में बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दिन 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, एस.ए.एस. नगर और फतेहगढ़ साहिब शामिल हैं।इन इलाकों में बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। बता दें कि इन सबके चलते आने वाले दिनों में हल्की ठंड महसूस हो सकती है।