माछीवाड़ा साहिब : गांव भट्टियां में निहंग सिंह और उसके साथियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर तलवारों से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। समराला अस्पताल में उपचाराधीन भट्टियां गांव निवासी आकाश ने बताया कि वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था कि अचानक 8 से 10 लोग उसकी तरफ आए, जिनमें से एक के हाथ में तलवार थी। यह देख वह डरकर एक घर में घुस गया, जहां से उसे जबरन भट्टियां चौक ले जाकर बुरी तरह पीटा गया और तलवार से भी हमला किया गया। ये लोग कह रहे थे कि तुम्हारा कोई साथी लड़की लेकर भागा है।
दूसरे घायल राकेश ने बताया कि वह खेल रहा था तभी कई लोग आए और तलवार से मारकर उसे घायल कर दिया। यह हमलावर उस व्यक्ति की तलाश कर रहे थे जिसने चमकौर साहिब इलाके से लड़की को भगा कर लाया था। इस दौरान किसी ने माछीवाड़ा साहिब पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग प्रवासी मजदूरों के साथ मारपीट कर रहे हैं, जिस पर सहायक थानेदार हरविंदर सिंह घुम्मन तुरंत मौके पर पहुंच गए।
थाना प्रभारी हरविंदर सिंह घुम्मन ने बताया कि उन्होंने दो घायल प्रवासी मजदूरों को उनके चंगुल से बचाया तथा मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। उन्होंने बताया कि घायल प्रवासी मजदूरों का समराला अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रमुख हरविंदर सिंह ने बताया कि चमकौर साहिब क्षेत्र से कोई लड़की को भगाकर ले गया है और पुलिस को शिकायत दर्ज कराए बिना ही कुछ लोग लड़की का अपहरण करने वाले व्यक्ति की तलाश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि घायलों के बयान दर्ज करने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी, उसे अमल में लाया जाएगा।