लुधियाना: जिले से एक बेहद की शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक पति द्वारा अपने ही पत्नी के साथ दरिंदगी की हदें पार की गई। मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी से मारपीट और तकिए से उसका मुंह दबा कर मरने की कोशिश करने के आरोप में थाना डिविजन नंबर 8 की पुलिस ने आरोपी टेक्सटाइल कारोबारी रिशी बांडा के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस शिकायत में गीतांजलि ने बताया कि इसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था। कुछ दिनों पहले आरोपी ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की और फिर तकिए को मुंह पर डाल कर उसे मारने की कोशिश की थी। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी है।