सलमान खान इस समय हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं. इतनी पॉपुलैरिटी के बाद भी सलमान को साधा जीवन जीना पसंद हैं. वो अपने परिवार और दोस्तों के साथ प्यार भरा रिश्ता शेयर करते हैं. सलमान खान ने 24 साल पुरानी फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में एक्टर आदि ईरानी के साथ बिग स्क्रीन शेयर की थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान ने गलती से ईरानी को कांच के फ्रेम में फेंक दिया, जिसके बाद उनका काफी खून बहने लगा. ये नजारा देख सलमान बिना माफी मांगे वहां से चले गए.
हाल ही में आदि ईरानी ने उस वक्त को याद किया और पूरा किस्सा भी सुनाया. बाजीगर, वेलकम, ए थर्सडे जैसी फिल्मों में काम कर चुके आदि ईरानी ने चोरी चोरी चुपके चुपके में सलमान खान के साथ काम करने के बारे में बात की. एक्टर ने याद किया कि कैसे फिल्म के एक सीन की शूटिंग के दौरान सलमान ने उन्हें कांच के फ्रेम में फेंक दिया था. हालांकि, आदि ने भी बताया कि अगले दिन सलमान ने उन्हें फोन किया और उनसे पूरे हादसे पर बात की.
अपनी गलती का था सलमान को एहसास
ईरानी ने बताया कि सलमान ने उनसे कहा, “आदि, मुझे सच में माफ कर दो. मैं आपकी आंखों में भी नहीं देख सकता, मुझे बहुत बुरा लग रहा था”. उन्होंने कहा कि सुपरस्टार ने उनसे बहुत अच्छी तरह से बात की क्योंकि उन्हें दुर्घटना के बारे में बहुत बुरा लगा. आदि ने आगे कहा कि बॉलीवुड के भाईजान उन लोगों में से हैं जो माफ़ी नहीं मांग सकते लेकिन वो अपनी गलती को महसूस करते हैं.
13 करोड़ में बनी फिल्म ने की 32 करोड़ की कमाई
अब्बास-मस्तान की चोरी चोरी चुपके चुपके में सलमान खान के अलावा रानी मुखर्जी और प्रीति ज़िंटा भी लीड रोल में थीं. ये फिल्म साल 2001 में बड़े पर रिलीज हुई थी. रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान की इस फिल्म का बजट करीब 13 करोड़ था. चोरी चोरी चुपके चुपके ने दुनिया भर में 32.1 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म की कहानी से लेकर इसके गानों तक को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.