सरपंच पर जानलेवा हमला, पूरा मामला कर देगा हैरान पंजाब-हरियाणा By Khabar Top Desk On Mar 17, 2025 14 आदमपुर : गांव मदार में पार्क बनाने को लेकर हुए विवाद के दौरान गांव के मौजूदा सरपंच पर जानलेवा हमला करने वाले पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल अस्पताल आदमपुर में उपचाराधीन राकेश कटारिया पुत्र तेज पाल निवासी मदार ने बताया कि वह गांव मदार का मौजूदा सरपंच है तथा गांव मदार में ढेर की जमीन करीब 4 कनाल रकबा है, जिसके लिए गांव की पंचायत ने प्रस्ताव पास कर प्रक्रिया पूरी कर गांव को स्मार्ट लुक देने के लिए पार्क बनाने का प्रस्ताव पास किया था। इसलिए इस प्लाट की सफाई करवाई जा रही है। इस दौरान गाँव के विजय कुमार पुत्र बख्शी राम रानी, पत्नी इमरस व गांव के ही 8-10 अन्य लोग व महिलाओं ने चल रहे काम को रुकवा दिया। इस दौरान वह सभी को समझाने लगा तो विजय कुमार ने मुझे थप्पड़ मार दिए तथा उसके अन्य साथियों ने भी मारपीट की। जब मैं अपने घर वापस आ रहा था तो कमल किशोर कटारिया के घर के सामने फिर विजय कुमार ने मुझे घेर लिया और हथियार से हमला कर दिया। इस दौरान उसने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने सरपंच पर हमला करने वाले विजय कुमार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है। 14 Share