साहनेवाल/कोहाड़ा: बहुचर्चित लोह लंगर की जमीन से अवैध ढंग से अपनी ही बुआ के लड़के को बेचकर 5 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मामले में थाना साहनेवाल पुलिस ने बुआ की पुत्रवधू सिमरन कौर पत्नी सुरजीत सिंह वासी साहिबजादा फतेह सिंह नगर शिमलापुरी की शिकायत पर राज कुमार वर्मा पुत्र स्व. मदन लाल व उसकी पत्नी मोनिका वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है।
पीड़ित सिमरन कौर के साथ उसके पति सुरजीत सिंह ने बताया कि उसके मामा का लड़का राज कुमार वर्मा प्रापर्टी डीलर का काम करता था जिसने साजिश के तहत उसे और उसकी पत्नी को विश्वास में लेकर कहा कि उसके पास 127 गज का एक बढ़िया प्लाट है जोकि पत्नी मोनिका के नाम पर है। गांव जसपाल बांगर में स्थित प्लाट पसंद आने पर सौदा 5 लाख में तय हो गया।
सुरजीत सिंह ने बताया कि सौदे मुताबिक उन्होंने सारी रकम 5 लाख उसे दे दी जिस पर उसने रजिस्ट्री उसकी पत्नी सिमरन कौर के नाम पर करा दी। वह प्लाट की रजिस्ट्री लेकर इंतकाल करवाने के लिए पटवारी के पास गए तो पटवारी ने बताया कि वह प्लाट महंतों की लोह लंगर वाली जमीन का है। जिस पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय से स्टे हुआ है। मामले की शिकायत लेकर वह उच्चाधिकारीयों के पास गया जिसकी जांच होने उपरांत थाना साहनेवाल में राज कुमार वर्मा व उसकी पत्नी मोनिका वर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।