भोपाल में रोड सेफ्टी को किया मजबूत, पुलिस को 200 हेलमेट और 100 बैरिकेड्स मिले एमपी-छत्तीसगढ़ By Khabar Top Desk On Mar 18, 2025 46 भोपाल: भोपाल के पुलिसकर्मियों की सुरक्षा और सेहत के लिए निरंतर प्रतिबद्धता में, आईआईएफएल होम फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत शहर के ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के साथ रोड सेफ्टी एम्पावरमेंट ड्राइव का आयोजन किया। भोपाल पुलिस के प्रयासों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए, आईआईएफएल होम फाइनेंस ने शहरभर में सुरक्षित सड़कें सुनिश्चित करने के चल रहे सोशल कॉज को सपोर्ट करने के लिए 200 आईएसआई-ब्रांडेड हेलमेट और लगभग 100 बैरिकेड्स का सहयोग किया। यह कार्यक्रम भोपाल पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने एक सार्थक अंतर लाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में भोपाल पुलिस के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया, जिनमें पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा, एडिशनल कमिश्नर पंकज त्यागी, डीसीपी श्रीमती श्रद्धा तिवारी और एडिशनल डीसीपी श्रीमती नीतू ठाकुर शामिल थे। आईआईएफएल होम फाइनेंस के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया, जिनमें जोनल सेल्स हेड अमित सेंगर और जोनल सेल्स मैनेजर श्री अभिषेक जोशी शामिल थे। 46 Share