सावधान! अगर मुंह पूरा नहीं खुल रहा तो यह हो सकता है कैंसर का संकेत एमपी-छत्तीसगढ़ By Khabar Top Desk On Mar 18, 2025 30 भोपाल। यदि आप गुटखा या तंबाकू का सेवन करते हैं और आपका मुंह पूरी तरह से नहीं खुल पा रहा है, तो यह मुंह के कैंसर का शुरुआती लक्षण हो सकता है। तंबाकू और गुटखा के कारण जबड़े की हड्डियां सख्त हो जाती हैं, जिससे मुंह खुलने में दिक्कत होती है। यह समस्या धीरे-धीरे कैंसर का रूप ले सकती है। हमीदिया अस्पताल के ओरल कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर की एक साल की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ। 30 Share