भारत में सोने की कीमत 90 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पार गई है. गोल्ड के दाम इससे पहले कभी 90 हजार रुपये के आंकड़े से पार नहीं गया है. सोने की कीमतों का असर शेयर मार्केट पर तो पड़ता ही है. साथ ही इससे इकोनॉमी का पहिया भी प्रभावित होता है. दुनिया के कई सारे ऐसे देश हैं, जिनके पास अकूत सोना है. दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं, जिनके पास 500 टन से भी ज्यादा सोना है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाला देश सऊदी अरब नहीं है.
दुनिया में कुछ ऐसे मुस्लिम देश हैं, जिनके पास काफी मात्रा में सोना है, आइए आपको हम 6 ऐसे मुस्लिम देशों के बारे में बताते हैं, जिनके पास सबसे ज्यादा सोना है. ट्रेडिंग इकोनॉमिक्स वेबसाइट के मुताबिक, मुस्लिम देशों में सबसे ज्यादा सोने के मामले में तुर्किए का नाम है. रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की के पास 6 लाख किलो सोना है.
सऊदी अरब और इराक के पास गोल्ड
दुनिया के मुस्लिम देशों में जहां तुर्किए के पास सबसे ज्यादा सोना है. वहीं, सऊदी अरब और इराक के पास भी सोने का बड़ा भंडार है. सऊदी में इंडिया की तुलना में सोना सस्ता मिलता है, इसलिए वहां से गोल्ड तस्करी की भी खबरें आती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी के पास 323 टन सोना है. यह देश मुस्लिम देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है.
वहीं, इराक के पास भी काफी मात्रा में गोल्ड है. भले ही यह देश काफी दिनों से वॉर जैसी स्थितियों से जूझ रहा है, लेकिन इससे अपने गोल्ड रिजर्व को बरकरार रखा है. इराक के पास 153 टन सोना मौजूद है.
मिस्र और कतर के पास गोल्ड रिजर्व
सबसे ज्यादा गोल्ड रिजर्व वाले मुस्लिम देशों की लिस्ट में चौथे नंबर मिस्र का नाम आता है. मिस्र के पास 127 टन सोना मौजूद है. सोने की भंडार मिस्र में कई सालों से रहा है. बाकी, इसके अलावा कतर का नाम भी सोने के भंडार में सबसे ऊपर आता है. कतर के पास 111 टन सोना है.