दीनानगर : दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दौरांगला थाने के गंजी गांव में 4 अज्ञात हमलावरों द्वारा एक फर्नीचर की दुकान पर हमला करने से 2 लोग घायल होने की खबर मिली है। इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में दुकान मालिक गुरनाम सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी कथियाली ने बताया कि वह गांव गंजी (टोटा मोड़) में फर्नीचर की दुकान चलाता है। इस दौरान वह अपनी दुकान के अन्दर बैठा था और कारीगर दुकान के बाहर काम कर रहे थे।
शाम करीब 5.00 बजे 4 अज्ञात व्यक्ति बिना नंबर की गाड़ी में आए और एक व्यक्ति गाड़ी में ही बैठा रहा। 3 अज्ञात व्यक्तियों ने दुकान में घुसकर मालिक और दुकान पर काम करने वाले लड़के अश्वनी कुमार को हथियारों से घायल कर दिया। यही नहीं इस दौरान हमलावरों ने दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार भी तोड़फोड़ दी और गुरदासपुर की तरफ भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जांच की। 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि हमला करने वाले युवकों का पता लगाया जा सके।