महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे का गुड़ी पाड़वा सम्मेलन 30 मार्च को मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित होगा. मुंबई नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने इस सम्मेलन को मंजूरी दे दी है. राज्य भर से मनसे कार्यकर्ता इस जनसभा में शामिल होंगे. ठाकरे इस सम्मेलन में पार्टी संगठन और महाराष्ट्र की राजनीति पर अपनी बात रख सकते हैं. इस विशाल जनसभा में भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है.
मुंबई के शिवाजी पार्क में राज ठाकरे की इस सभा में भारी भीड़ जुटने की संभावना है. हर साल यहां गुड़ी पड़वा के मौके पर सभा का आयोजन किया जाता है. नागपुर हिंसा और महाराष्ट्र एमएलसी चुनावों पर भी राज ठाकरे बोल सकते हैं.
इस कार्यक्रम को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, कि आयोजित किया जाएगा या फिर नहीं. हालांकि आखिर समय में प्रशासन ने अनुमति दे दी है. अब इसको बड़े लेवल पर तैयारियां की जाएंगी. मनसे हर साल मराठी नववर्ष के अवसर पर पड़वा मेला आयोजित करती है. यह मेला मनसे कार्यकर्ताओं का मुख्य आकर्षण होता है और इसे आगामी नगर निगम चुनावों की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है.
इस साल कब है गुड़ी पड़वा?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर शुरू हो रही है. वहीं इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर खत्म हो जाएगी. हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य होती है. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, इस साल गुड़ी पड़वा का पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा. इसी दिन पूजा भी की जाएगी.
गुड़ी पड़वा का पर्व का धार्मिक महत्व तो है ही. साथ ही ये पर्व जीवन में में शुभता और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है. गुड़ी पड़वा के दिन घरों में गुड़ी (विजय पताका) पहराई जाती है.