ब्रेकिंग
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला मानवाधिकार का हनन… आरएसएस ने जताई चिंता, UNO से हस्तक्षेप की मांग ‘अध्यक्ष के लिए BJP- संघ के बीच में ठनी नहीं है’, अरुण कुमार बोले- बल्कि साथ मिलकर काम कर रहे वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती…बिहार दिवस पर पीएम मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक ने दी बधाई बरेली: ईंट भट्ठे की दीवार ढही, सात मजदूर दबे, एक की मौत… परिजनों ने हाइवे किया जाम अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी… बांके बिहारी से कनेक्ट होगी 6 लेन सड़क, सोना बन जाएगी 923 गांवों... दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, दो दिन में बढ़ेगी गर्मी; बंगाल-झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट बलिया में क्रूड ऑयल का विशाल भंडार, ONGC ने शुरू की खुदाई; UP के गंगा बेसिन से देश में शुरू होगी ऊर्... अनंतनाग पुलिस का एक्शन, पाक स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी हैंडलर से जुड़े अवैध ढांचे को किया ध्वस्त जेल में बंद अपराधी से मेरी हत्या कराने की साजिश… अधीर चौधरी का पुलिस पर बड़ा आरोप डेढ़ महीने में सांवलिया सेठ की कमाई 29 करोड़, दान में मिली 135 किलो चांदी

CM सिटी में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक का खेल! लेजर से डेट बदलकर खपाई जा रही थी बोतलें, हैरान कर देगा फूड सेफ्टी विभाग का खुलासा

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बड़े पैमाने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने एक्सपायर डेट को कोल्ड ड्रिंक सीज किया है. इतना ही नहीं टीम को एक्सपायरी डेट को लेजर के जरिए बदलने के सबूत भी मिले हैं. ठंड में कोल्ड ड्रिंक की बिक्री कम होने की वजह से दुकानदारों के पास पर्याप्त मात्रा में कोल्ड ड्रिंक का स्टॉक हो जाता है. 6 महीने बाद कोल्ड ड्रिंक एक्सपायर हो जाती है. एक्सपायर होने की स्थिति में उसे नष्ट करना पड़ता है, लेकिन कुछ व्यापारी उसे नष्ट करने की बजाय एक्सपायर कोल्ड ड्रिंक का सौदा कर रहें हैं.

गोरखपुर में कुछ व्यापारी एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक को आधी कीमत पर खरीद ले रहे हैं और उसमें लेजर से डेट बदलकर बाजार में बेच रहे हैं. इलाके में दो दिन तक चली कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने 3000 से अधिक कोल्ड ड्रिंक की पेटियों को सीज किया है. कोल्ड ड्रिंक को लेकर बड़े पैमाने पर खरीद फरोख्त का काम चल रहा था. जब इस मामले की जानकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम को लगी तो उन्होंने छापेमारी शुरू कर दी.

लेजर की मदद से बदली जा रही थी डेट

टीम को यह जानकारी मिली थी कि कुछ व्यापारी एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक की डेट को लेजर की मदद से बदलकर उसे मार्केट में बेच रहे हैं. दुकानदार इसे आधे रेट पर खरीद रहे हैं. आरोपी बेहद ही चालाकी से एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक को खपाने के लिए गत्ते में ताजा माल के साथ पुरानी बोतल को मिला कर उसका ट्रांसपोर्ट कर रहे थे. लेजर की मदद से डेट बदलने से आमतौर पर कोई इसे पकड़ नहीं पता है. गर्मी में कोल्ड ड्रिंक की डिमांड ज्यादा होने की वजह से आमतौर पर ज्यादातर लोग उसका एक्सपायरी डेट चेक नहीं करते हैं.

एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक की हो रही थी बिक्री

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने जब कुछ दिन पहले गोरखपुर के महेवा मंडी स्थित संदीप ट्रेडर्स पर छापेमारी की तो यह मामला सामने आया और उसके बाद टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी थी. संदीप ट्रेडर्स के यहां से टीम को 115 बोतल एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक मिली थी. 1 लीटर वाली कोल्ड ड्रिंक कि इन बोतलों पर लेजर से एक्सपायर डेट बदल दी गई थी. कोल्ड ड्रिंक की एक्सपायरी होने की तिथि 25 फरवरी 2025 थी, जिसे लेजर की मदद से बदलकर 28 अगस्त 2025 कर दिया गया था.

सीज की कोल्ड ड्रिंक की पेटियां

लेजर की मदद से दो को आठ बनाकर उसे मार्केट में बहुत ही आराम से बेचा जा रहा था. टीम को यहां से कई अन्य जगहों पर एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक के तार जुड़ते हुए नजर आए. इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की टीम ने गोरखपुर के डोमिनगढ़ स्थित लक्ष्मी ट्रेडर्स पर छापेमारी की, जहां से बड़े पैमाने पर एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक की खेप मिली. विभाग ने यहां जब व्यापारी से पूछताछ की गई तो वह कोई सटीक जवाब नहीं दे सका. वही टीम ने खोराबार कि एक फर्म पर भी छापेमारी की तो वहां भी बड़ी मात्रा में एक्सपायर हो चुकी कोल्ड ड्रिंक मिली. जिस टीम ने इस सीज कर दिया है.

‘आगे भी चलता रहेगा अभियान’

विभाग के पूछताछ में ये मामला भी सामने आया है कि कंपनी की ओर से की गई पैकेजिंग पर बैच नंबर लिखा होता है और बैच नंबर ही बताता है कि कोल्ड ड्रिंक किस डेट में तैयार की गई है. वहीं, इस मामले में सहायक आयुक्त खाद्य ने बताया कि कंपनियों को पत्र लिखकर बोतलों और पैकेट पर बैच नंबर लिखने के लिए कहा गया है. सहायक आयोग डॉक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला मानवाधिकार का हनन… आरएसएस ने जताई चिंता, UNO से हस्तक्षेप की मांग     |     ‘अध्यक्ष के लिए BJP- संघ के बीच में ठनी नहीं है’, अरुण कुमार बोले- बल्कि साथ मिलकर काम कर रहे     |     वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती…बिहार दिवस पर पीएम मोदी से लेकर नीतीश कुमार तक ने दी बधाई     |     बरेली: ईंट भट्ठे की दीवार ढही, सात मजदूर दबे, एक की मौत… परिजनों ने हाइवे किया जाम     |     अयोध्या, काशी के बाद मथुरा की बारी… बांके बिहारी से कनेक्ट होगी 6 लेन सड़क, सोना बन जाएगी 923 गांवों की जमीन     |     दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, दो दिन में बढ़ेगी गर्मी; बंगाल-झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट     |     बलिया में क्रूड ऑयल का विशाल भंडार, ONGC ने शुरू की खुदाई; UP के गंगा बेसिन से देश में शुरू होगी ऊर्जा क्रांति     |     अनंतनाग पुलिस का एक्शन, पाक स्थित लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी हैंडलर से जुड़े अवैध ढांचे को किया ध्वस्त     |     जेल में बंद अपराधी से मेरी हत्या कराने की साजिश… अधीर चौधरी का पुलिस पर बड़ा आरोप     |     डेढ़ महीने में सांवलिया सेठ की कमाई 29 करोड़, दान में मिली 135 किलो चांदी     |