ब्रेकिंग
बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी... हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछ... दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान! पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर भी हुई यह बात Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो गई Pregnant तो... पादरी की घिनौनी करतूत की शिकार हुई महिला को लेकर आई बड़ी खबर बच्चों के भीख मंगवाने वालों की अब नहीं खैर! जारी हुए सख्त आदेश

जबलपुर: बिजली की 11KV लाइन के चपेट में आए भाई-बहन… हुई मौत; मवेशी भगाने गए थे दोनों

यूपी के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के सुरैया गांव में शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. गांव के खेत पड़े 11 केवी बिजली के तार की चपेट में आने से दो मासूम भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शवों को सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे जबलपुर-दमोह मार्ग पर लंबा जाम लग गया.

पूरी घटना सुरैया गांव की है. गांव के ही प्रधान परिवार के दो सगे भाई बहन 13 वर्षीय चांदनी प्रधान और 6 वर्षीय प्रशांत प्रधान शुक्रवार सुबह खेलते खेलते खेत में घुसे मवेशियों को भगाने गए थे. इसी दौरान उनका पैर खेत में टूटे पड़े 11 केवी हाईटेंशन लाइन के तार पर पड़ गया, जिससे दोनों को तेज करंट लगा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, उनके साथ मौजूद 8 वर्षीय दिलीप भी करंट की चपेट में आ गया, जिसे ग्रामीणों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

बिजली विभाग की लापरवाही

पाटन के सरकारी अस्पताल में घायल बच्चे का इलाज चल रहा है. हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया और गुस्साए परिजनों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले से ही यह तार खेत में टूटा पड़ा था, जिसकी कई बार शिकायत की गई. हालांकि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठाई. ऐसे में अगर समय रहते इसे दुरुस्त किया जाता, तो आज दो मासूमों की जान नहीं जाती.

घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव को जबलपुर-दमोह रोड पर रखकर चक्काजाम कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोग बिजली विभाग के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग की. चक्का जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया.

मौके पर पहुंची पुलिस

मामले की गंभीरता को देखते हुए पाटन और शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. एसडीओपी पाटन लोकेश डावर ने घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की और जांच का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने मांग की कि बिजली विभाग के जिम्मेदार कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो और मृत बच्चों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए. वहीं, प्रशासन ने मामले की जांच के बाद उचित कदम उठाने की बात कही है.

घायल मासूम ने सुनाई आपबीती

हादसे में घायल 8 वर्षीय दिलीप ने अस्पताल से बताया कि वे तीनों खेत में मवेशी भगाने गए थे. अचानक बहन चांदनी जमीन पर गिर गई और करंट से तड़पने लगी। उसे बचाने के लिए भाई प्रशांत दौड़ा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया. दिलीप ने कहा, “मैं बचाने गया तो मेरे भी पैर में करंट लग गया, लेकिन किसी तरह मैं वहां से हट गया.” पूरे मामले एसडीओपी पाटन लोकेश डावर ने बताया, “हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की भूमिका की जांच की जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है. ऐसे में अगर समय रहते टूटे तारों को ठीक कर दिया जाता, तो आज दो मासूमों की जान नहीं जाती. अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और दोषी कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई होती है.

बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल     |     पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी दौड़     |     हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें     |     गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछा करते हुए और उनकी गाड़ी के आगे लेट गए. ऐसे हालात में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अभ्यर्थियों को हटाया और फिर गाड़ी आगे बढ़ाई. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी 6421 अनुकंपा वालों को नौकरी दी है. नियम के तहत ही इस मामले में भी निर्णय लिया जाएगा. कहा कि इस संबंध में बीपीएससी से बात कर रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी.     |     दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान!     |     पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया     |     पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर भी हुई यह बात     |     Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो गई Pregnant तो…     |     पादरी की घिनौनी करतूत की शिकार हुई महिला को लेकर आई बड़ी खबर     |     बच्चों के भीख मंगवाने वालों की अब नहीं खैर! जारी हुए सख्त आदेश     |