ब्रेकिंग
बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी... हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछ... दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान! पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर भी हुई यह बात Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो गई Pregnant तो... पादरी की घिनौनी करतूत की शिकार हुई महिला को लेकर आई बड़ी खबर बच्चों के भीख मंगवाने वालों की अब नहीं खैर! जारी हुए सख्त आदेश

सौरभ मर्डर केस: छाती में जख्म, कान के नीचे गहरा घाव, सांस लेने वाली नली कटी…पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्बरता की कहानी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने सौरभ की बेरहमी से हत्या की. शव पर मिले जख्म बर्बरता की कहानी बयां कर रहे हैं. पुलिस ने सौरभ के शव का पोस्टमार्टम कराया था, जिसकी रिपोर्ट अब आ गई है. सौरभ के शव पर कई गहरे जख्म मिले हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जिक्र है कि सौरभ की बॉडी पूरी तरीके से सड़ चुकी थी. शरीर से पूरी खाल उतरी मिली. गर्दन में जख्म था. कान के नीचे 7 सेंटीमीटर गहरा घाव मिला है. सांस की नली भी कटी हुई मिली है. छाती पर गहरे जख्म मिले हैं. दोनों हाथों पर भी चोट के निशान मिले हैं. धारदार हथियार से शरीर पर वार करने से कई नसें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थीं, जिससे काफी ज्यादा खून बहा. डॉक्टरों के मुताबिक, शव के टुकड़ों को ड्रम में डाला गया था और सीमेंट-पानी से भर दिया गया था, जिसकी वजह से शव के टुकड़े क्षतिग्रस्त हो गए थे.

लंदन में सौरभ नौकरी करता था

सौरभ लंदन की एक बेकरी में जॉब करता था. इससे पहले सौरभ ने मर्चेंट नेवी की नौकरी भी की थी. उसकी पत्नी मुस्कान का जन्मदिन था. इसलिए वह 2 साल बाद पत्नी का बर्थडे मनाने 24 फरवरी को भारत लौटा. उसने पत्नी का जन्म दिन मनाया भी. लेकिन इसके अगले सप्ताह मुस्कान ने प्रेमी संग साहिल के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने सौरभ और मुस्कान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

नशा छुड़वाने की हो रही कोशिश

वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपी मुस्कान और साहिल नशे के आदी हैं. नशा छुड़वाने के लिए जेल में दोनों की काउंसलिंग करा रहे हैं. जेल में दोनों एक दूसरे से बातचीत नहीं कर रहे हैं. मुस्कान ने अपनी पैरवी के लिए सरकारी वकील की मांग उठाई है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक को पत्र लिखकर सरकारी वकील की मांग की है.

जेल में मिलने कोई नहीं आया

वीरेश राज शर्मा ने बताया कि मुस्कान का परिवार उसकी करतूत से नाराज है और इस केस में परिवार की ओर से कोई पैरवी नहीं की जा रही है. मुस्कान और साहिल के परिवार से अब तक जेल में कोई मिलने नहीं आया है.

शव को टुकड़ों में काटा

पुलिस के मुताबिक, सौरभ की हत्या कर आरोपियों ने शव को टुकड़ों में काटा. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों सोने चले गए. सौरभ के धड़ को मुस्कान ने अपने बिस्तर पर रखा और वहीं सो गई. वहीं कटे हाथ पैर के साथ साहिल शुक्ला सोया. इसके बाद दोनों मेरठ छोड़कर शिमला-मनाली घूमने चले गए. जिस कार से दोनों घूमने गए थे, पुलिस ने उसके ड्राइवर का बयान भी लिया है.

बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल     |     पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी दौड़     |     हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें     |     गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछा करते हुए और उनकी गाड़ी के आगे लेट गए. ऐसे हालात में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अभ्यर्थियों को हटाया और फिर गाड़ी आगे बढ़ाई. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी 6421 अनुकंपा वालों को नौकरी दी है. नियम के तहत ही इस मामले में भी निर्णय लिया जाएगा. कहा कि इस संबंध में बीपीएससी से बात कर रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी.     |     दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान!     |     पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया     |     पंजाब विधानसभा में गूंजा नशे का मुद्दा, गैंगस्टरों को लेकर भी हुई यह बात     |     Cold Drink में नशीला पदार्थ मिला युवती से बनाएं संबंध, जब हो गई Pregnant तो…     |     पादरी की घिनौनी करतूत की शिकार हुई महिला को लेकर आई बड़ी खबर     |     बच्चों के भीख मंगवाने वालों की अब नहीं खैर! जारी हुए सख्त आदेश     |