महाराष्ट्र के नागपुर में पिछले दिनों हुई हिंसा के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. विपक्ष सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है तो वहीं पक्ष- विपक्ष को ही कटघरे में खड़ा करने में लगा हुआ है. शिवसेना-यूबीटी के मुखपत्र सामना के मुताबिक इस दंगे के पीछे बीजेपी के ही कुछ लोग हो सकते हैं जो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सियासी दुष्चक्र में फंसाना चाहते हैं. इस बयान के बाद शिवसेना नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे पर हमला बोला है.
निरुपम ने शिवसेना और उद्धव ठाकरे को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बहुत जल्द उद्धव के नए भगवान औरंगजेब होंगे. मातोश्री में बहुत जल्द उद्धव ठाकरे बालासाहेब ठाकरे के बगल में औरंगजेब की तस्वीर लगाने वाले है. इस तरह की इनकी भूमिका है मुस्लिम वोटो के लिए लाचार होकर इसी तरह अगर वो अपना कार्यक्रम जारी रहेगा तो उनको विधानसभा से भी बुरा झटका लगेगा. जो उन्हें महाराष्ट्र के हिंदू ही देंगे.
मुस्लिम वोटों के लिए कुछ भी बोल रहे उद्धव
संजय निरुपम ने कहा कि ये मुस्लिम वोटों से चक्कर में कुछ भी बोल रहे हैं. यही कारण है कि आने वाले समय में इनके नए भगवान औरंगजेब ही होंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से नागपुर हिंसा पर आरोप लगा रहे हैं और हिंसा करने वालों का साथ दे रहें, उससे लगता है कि इनके घर से जल्द ही शिवाजी महाराज की फोटो गायब हो जाएगी, क्योंकि इनके आराध्य अब औरंगजेब बन गए हैं.
संजय राउत पर निरुपम का पलटवार
संजय राउत ने पिछले दिनों कहा कि लालकृष्ण आडवाणी की स्थिति कैद में रखे हुए शाहजहां जैसी हो गई है. इस पर संजय निरुपम ने पलटवार करते हुए कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जी सबसे बुजुर्ग और सीनियर नेता है, ऐसे नेता पर बीजेपी और हिंदू संगठन का जबरदस्त सम्मान है. ऐसे नेता के लिए हर साल उनके पार्टी के नेता उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हैं, तो वो किसी कैद में नहीं है, केंद्र सरकार उनका पूरा ख्याल रखती है. उनके लिए सबके मन में श्रद्धा है.
17 मार्च को भड़की थी हिंसा
17 मार्च को नागपुर के कई हिस्सों में उस समय बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की खबरें आईं, जब यह अफवाह फैली कि छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन के दौरान कुरान की आयत लिखी एक चादर जलाई गई.
नागपुर हिंसा के दौरान पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) स्तर के तीन अधिकारियों सहित 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. इस बीच, पुलिस ने बताया कि हिंसा में घायल हुए इरफान अंसारी (40) की शनिवार को अस्पताल में मौत हो गई.