ब्रेकिंग
बिहार बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के इस बार भी रह गए पीछे कैलासा बनाने वाले नित्यानंद का नया कारनामा, हड़प ली इस देश की लाखों एकड़ जमीन दिल्ली में अब नहीं चलेंगे CNG ऑटो? सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला अतिक्रमण में नहीं गिरा बैग लेकर भागने वाली बच्ची का घर… प्रशासन बोला- फेक है Video; अखिलेश यादव ने भ... बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी... हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछ... दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान! पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया

सौरभ मर्डर केस: नशे की तड़प, बेचैन दिखे साहिल-मुस्कान… जेल में लगेगा ‘डबल डोज’, क्या होगी सनक दूर?

प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या करने वाली मुस्कान रस्तोगी की रातें बड़ी बेचैनी से कट रही हैं. मुस्कान महिला जेल में है. वहीं उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पुरूष जेल में पूरी-पूरी रात करवटें बदल कर ही काट रहा है. इन दोनों की बेचैनी सौरभ राजपूत की हत्या की वजह से नहीं, बल्कि नशे की डोज न मिलने से है. जेल प्रबंधन ने इन दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया है. इसमें पाया गया है कि दोनों अव्वल दर्जे के नशेड़ी हैं और नशे की डोज के बिना इनका रह पाना मुश्किल है.जेल प्रबंधन ने दोनों को नशा मुक्ति केंद्र के जरिए इलाज शुरू कर दिया है.

मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड में तीन दिन पहले पुलिस ने पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी मुस्कान को अरेस्ट किया था. पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराने के बाद इन दोनों को अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया है. जेल प्रबंधन ने इन दोनों हत्यारोपियों को जेल के अलग अलग हिस्से में रखा है. मुस्कान को महिला जेल में रखा गया है तो उससे करीब आधा किमी दूर पुरुष जेल में साहिल शुक्ला को बंद किया गया है. जेल प्रबंधन ने ऐसा इंतजाम किया है कि ये दोनों हत्यारोपी किसी अन्य बंदी से बात ना कर सकें. जेल अधीक्षक के मुताबिक अन्य बंदियों को भी साहिल और मुस्कान की सेल तक नहीं जाने दिया जा रहा है.

जेल में भी साथ रहना चाहते थे साहिल मुस्कान

उन्होंने बताया कि जेल में आने के साथ ही दोनों बंदियों ने एक साथ रहने की डिमांड की थी, लेकिन जेल पुलिस ने इन्हें नियम कायदे बताकर अलग अलग सेल में भेज दिया था. चूंकि दोनों अव्वल दर्जे के नशेड़ी हैं, और जेल में इन्हें नशे की डोज नहीं मिल रही है. इसलिए ये हमेशा बेचैन नजर आ रहे हैं.इन दोनों जेल कर्मियों से कई बार अपने डोज की डिमांड भी की है. जेल अधीक्षक के मुताबिक इन दोनों के मेडिकल परीक्षण में भी पाया गया है कि ये नशे की डोज के बिना नहीं रह पाएंगे. ऐसे में नशा मुक्ति केंद्र के माध्यम से इनका इलाज कराया जा रहा है. इसी क्रम में नशे की लत से बाहर लाने के लिए इन्हें योगा और मेडिटेशन भी कराया जा रहा है.

सरकारी वकील की डिमांड

जेल अधीक्षक के मुताबिक मुस्कान रस्तोगी ने सरकारी वकील की डिमांड की है. कहा कि सौरभ की हत्या की वजह से उसके घर वाले नाराज हैं और उससे कोई सहानुभूति नहीं रखते. इसलिए वह कोर्ट में उसकी पैरवी नहीं करेंगे. ऐसे में उसे अपने मामले की पैरवी के लिए सरकारी वकील की जरूरत है. जेल अधीक्षक के मुताबिक मुस्कान के आग्रह को कोर्ट तक पहुंचा दिया गया है. उधर, मुस्कान के प्रेमी साहिल शुक्ला ने कहा कि अभी सरकारी वकील से पैरवी कराने को लेकर उसने विचार नहीं किया है. कहा कि यदि उसके घर वाले पैरवी नहीं करेंगे तो वह सरकारी वकील की डिमांड करेगा.

बिहार बोर्ड 12वीं में लड़कियों ने मारी बाजी, लड़के इस बार भी रह गए पीछे     |     कैलासा बनाने वाले नित्यानंद का नया कारनामा, हड़प ली इस देश की लाखों एकड़ जमीन     |     दिल्ली में अब नहीं चलेंगे CNG ऑटो? सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला     |     अतिक्रमण में नहीं गिरा बैग लेकर भागने वाली बच्ची का घर… प्रशासन बोला- फेक है Video; अखिलेश यादव ने भी किया था ट्वीट; केस दर्ज     |     बिहार में भाईचारा की कामना… CM नीतीश कुमार दावत-ए-इफ्तार में हुए शामिल     |     पटना में बुरे फंसे शिक्षा मंत्री, बीच सड़क अभ्यर्थियों ने दौड़ा लिया; खुद को बचाने के लिए लगानी पड़ी दौड़     |     हैवान बेटा! पिता को मारा, रस्सी से घोंटता रहा गला; छोड़ने के लिए मां करती रही मिन्नतें     |     गाड़ी के आगे लेट गए अभ्यर्थी जैसे तैसे वह भागकर गाड़ी तक पहुंचे, लेकिन इतने में अभ्यर्थी भी उनका पीछा करते हुए और उनकी गाड़ी के आगे लेट गए. ऐसे हालात में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से अभ्यर्थियों को हटाया और फिर गाड़ी आगे बढ़ाई. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि अभी 6421 अनुकंपा वालों को नौकरी दी है. नियम के तहत ही इस मामले में भी निर्णय लिया जाएगा. कहा कि इस संबंध में बीपीएससी से बात कर रास्ता निकालने की कोशिश की जाएगी.     |     दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी ये रोड, मसूरी तक पहुंचना हो जाएगा और आसान!     |     पंजाब के गांव-गांव से नशा करेंगे खत्म… चंडीगढ़ में बोले आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया     |