मुल्लांपुर दाखा : पंजाब में खूंखार कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है। इसी बीच लुधियाना में एक मासूम बच्चे को कुत्ते द्वारा नोच-नोच खाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार थाना सुधार अंतर्गत गांव मोही में एक 10 साल के ब्चचे को खूंखार कुत्ते ने नोच-नोच कर खा लिया।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सुधार के प्रमुख जसविंदर सिंह ने बताया कि प्रवासी मजदूर रणजीत सिंह के खेतों में लगी मोटर पर रहते थे। बच्चा भी अपने दादा-दादी के साथ रहता था। इसी दौरान दादा-दादी बच्चे को अकेला छोड़कर आलू तोड़ने खेतों में गए थे। जब खूंखार कुत्तों ने बच्चे को अकेला देखा तो उसे पकड़कर नोंच-नोंच कर खा गए। मृतक बच्चे की पहचान संजीव कुमार पुत्र मुकेश कुमार के रूप में हुई है।