जबलपुर के बुनियादी स्कूल में धमाके से दहशत में विद्यार्थी पुलिस को बुलाया
जबलपुर, जबलपुर के एक स्कूल में बम फटने से विद्यार्थी दहशत में आ गए। यह घटना बुनियादी स्कूल एमएलबी रोड़ पर सोमवार की दोपहर को हुई। जहां एकाएक बम के धमाके से विद्यार्थी दहशत में आ गए। यह बम स्कूल में चल रही कक्षा की खिड़की के बाहर से आकर फटा जिससे पूरी कक्षा में धुंधा-धुंआ हो गया। गनीमत रही कि इस धमाके में कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ। इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है।
ऐसे हुआ स्कूल की कक्षा में धमाका
दरअसल बुनियादी स्कूल की कक्षा आठवीं में शिक्षक पढ़ा रहे थे उसी बीच खिड़की पर बम का जोरदार धमाका हुआ। स्कूल प्रबंधन ने फौरन पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि किसी शरारती तत्व ने पटाखा जलाकर दहशत पैदा करने का प्रयास किया। इस संबंध में स्कूल प्रबंधन ने भी लिखित शिकायत दी है।
धमाके के बाद कक्षा छोड़कर भागे विद्यार्थी
शिक्षिका फरहीन मसूद ने लिखित शिकायत में बताया कि असामाजिक तत्व ने करीब ढाई बजे कक्षा संचालन के दौरान पाइप पटाखा जलता हुआ कक्षा की खिड़की के पास फेंक दिया। कक्षा के अंदर जोरदार विस्फोट होने से बच्चे दहशत में आ गए। फौरन विद्यार्थी कक्षा छोड़कर बाहर भागे। इधर विद्यालय में आवाज की वजह से छोटे बच्चे परेशान हुए और रोने-चींखने लगे। जिन्हें शिक्षकों ने समझाया। इस घटना के बाद बस स्टेंड पुलिस चौकी से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच की।






