ब्रेकिंग
तुकाराम ओंबले के सम्मान में बनेगा स्मारक, मुंबई आतंकी हमले में हुए थे शहीद फरीदाबाद: कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़े, कॉमर्स के स्टूडेंट के सीने में घोंपा चाकू, मौत पश्चिम बंगाल: फेक कॉल सेंटर, विदेशी नागरिकों से ठगी… ट्रॉली बैग में छिपाए हुए थे करोड़ों रुपये, ऐसे ... गड्ढे का गंदा पानी पीकर बुझा रहे प्यास, 1 Km पैदल चलकर जंगल आते; MP के इस गांव का हाल मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा है…ऐसा क्यों बोलीं आतिशी? बडगाम में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली करने वालों पर एक्शन, लगे थे आपत्तिजनक नारे महाराष्ट्र: खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ 3 केस, कब होंगे हाजिर? ‘राजा करेगा राज’…नेपाल में ऐसा क्या हुआ कि बांग्लादेश जैसे हो गए हालात? छत्तीसगढ़: सुकमा के पहाड़ों में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली किए ढेर म्यांमार में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, 1000 लोगों की मौत

खून बढ़ाने के लिए बाबा रामदेव के बताए इस नुस्खे को आजमाएं, 7 दिन में दिखेगा असर !

खून की कमी (एनीमिया) एक आम नॉर्मल प्रॉब्लम है और ज्यादातर मामलों में महिलाओं और बच्चों को ज्यादा परेशान करती है. शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने से थकान, कमजोरी, चक्कर आना, सिरदर्द और त्वचा की रंगत फीकी पड़ने जैसी परेशानियां हो सकती हैं. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो ये कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकता है. बाबा रामदेव के मुताबिक, हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए हमें नेचुरल और आयुर्वेदिक तरीकों को अपनाना चाहिए, जिससे शरीर को बिना किसी साइड इफेक्ट के पूरा पोषण मिले.

बाबा रामदेव ने एक वीडियो में हीमोग्लोबिन बढ़ाने के लिए एक बेहतरीन नेचुरल उपाय भी बताया है, जिसे 7 दिन करने से ही आपको असर दिखने लगेगा. चलिए जानते हैं क्या है वो नुस्खा और इसके और फायदे.

बाबा रामदेव का नुस्खा

बाबा रामदेव ने हीमोग्लोबिन बढ़ाने वाला एक बेहतरीन जूस बताया है. इस जूस को बनाना भी बहुत आसान है. इसके लिए आपको एक अनार, चुकंदर, अदरक, और आंवले की जरूरत पड़ेगी.

कैसे बनाएं जूस

सबसे पहले अनार के दानों को निकाल लें, गाजर, चुकंदर और आंवले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. अदरक को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें. अब इन सभी चीजों को मिक्सर में डालें और थोड़ा पानी डालकर अच्छी तरह ब्लेंड करें. जब जूस अच्छी तरह से तैयार हो जाए, तो इसे छान लें और एक गिलास में निकाल लें. इसमें आधा नींबू निचोड़ें और तुरंत पिएं. आप चाहें तो इसे बिना छाने भी पी सकते हैं, जिससे इसमें मौजूद फाइबर भी शरीर को मिलेगा.

कैसे पिएं और कब पिएं?

बाबा रामदेव ने बताया कि इसे सुबह खाली पेट पीने से आपके ज्यादा जल्दी फायदा देखने को मिलेगा. इसे कम से कम 7-10 दिन तक रेगुलर रूप से पिएं, फिर आप खुद इसके असर को महसूस करेंगे. अगर आप हीमोग्लोबिन की कमी से ज्यादा परेशान हैं, तो दिन में दो बार (सुबह और शाम) भी ले सकते हैं.

इस जूस के फायदे

1. हीमोग्लोबिन तेजी से बढ़ाता है- अनार, चुकंदर और गाजर आयरन के बेहतरीन स्रोत हैं, जो शरीर में खून की कमी को पूरा करने और हीमोग्लोबिन को बढ़ाने में मदद करते हैं. आंवले और नींबू में मौजूद विटामिन C आयरन के अब्जॉर्प्शन को तेज करता है, जिससे शरीर को ज्यादा पोषण मिलता है.

2. शरीर में एनर्जी और ताकत बढ़ाता है- ये जूस शरीर में रेड ब्लड सेल्स (RBCs) को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे ऑक्सीजन का फ्लो सही तरीके से होता है और थकान, कमजोरी और सुस्ती दूर होती है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को डिटॉक्स करते हैं और सेल्स को हेल्दी रखते हैं.

3. त्वचा को ग्लोइंग और हेल्दी बनाता है- हीमोग्लोबिन का कम लेवल त्वचा को पीला और बेजान बना सकता है. इस जूस में मौजूद बीटा-कैरोटीन, विटामिन C और आयरन त्वचा की चमक और नमी को बरकरार रखते हैं. साथ ही झुर्रियों और पिगमेंटेशन को भी कम करता है.

4. पाचन को बेहतर करता है- चुकंदर और अदरक डाइजेशन को मजबूत करते हैं और एसिडिटी, कब्ज और गैस की समस्या से राहत दिलाते हैं. ये लीवर को डिटॉक्स करता है, जिससे शरीर से टॉक्सिन बाहर निकलते हैं.

5. इम्यूनिटी को मजबूत करता है- आंवला और अदरक शरीर की डिजीज रेसिस्टेंस को बढ़ाते हैं. साथ ही ये सर्दी-जुकाम, इंफेक्शन और एलर्जी से बचाने में मदद करता है.

तुकाराम ओंबले के सम्मान में बनेगा स्मारक, मुंबई आतंकी हमले में हुए थे शहीद     |     फरीदाबाद: कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुट भिड़े, कॉमर्स के स्टूडेंट के सीने में घोंपा चाकू, मौत     |     पश्चिम बंगाल: फेक कॉल सेंटर, विदेशी नागरिकों से ठगी… ट्रॉली बैग में छिपाए हुए थे करोड़ों रुपये, ऐसे हुआ पर्दाफाश     |     गड्ढे का गंदा पानी पीकर बुझा रहे प्यास, 1 Km पैदल चलकर जंगल आते; MP के इस गांव का हाल     |     मजा आ रहा, मैं नहीं Grok कह रहा है…ऐसा क्यों बोलीं आतिशी?     |     बडगाम में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली करने वालों पर एक्शन, लगे थे आपत्तिजनक नारे     |     महाराष्ट्र: खार पुलिस स्टेशन में कुणाल कामरा के खिलाफ 3 केस, कब होंगे हाजिर?     |     ‘राजा करेगा राज’…नेपाल में ऐसा क्या हुआ कि बांग्लादेश जैसे हो गए हालात?     |     छत्तीसगढ़: सुकमा के पहाड़ों में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली किए ढेर     |     म्यांमार में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ा, 1000 लोगों की मौत     |