ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
देश

केरल में प्लास्टिक की बोतलों से बनाया गया कब्रिस्तान

तिरुवनंतपुरम। देशभर में प्लास्टिक पर प्रतिबंध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिये लगाए प्रतिबंध के बाद पूरे देश में तरह-तरह के जागरुकता अभियान चालए जा रहे हैं। इस क्रम में अब केरल में प्लास्टिक की बोतलों के उपयोग से कब्रिस्तान बनाया गया है। यह क्रबिस्तान बेयपोर बीच पर है। कोझीकोड के पोर्ट अधिकारी कैप्टन अश्विनी प्रताप ने कहा कि यह एक प्रतीकात्मक अनुस्मारक और लोगों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता पहल ह। उन्होंने कहा कि बीच में प्लास्टिक की फेंकने के चलते मछली प्रजातियां समाप्त हो रही है। यह कदम लोगों को अंदर जागरुकता पैदा करेगा।

बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में प्लास्टिक की बोतलों को काट कर पेड़- पौधे लगाए गए थे। यह भी लोगों को लोगों को जागरुक करने के लिए किया गया तारीफ के काबिल कार्य रहा। यही नहीं देशभर में प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए तरह-तरह की मुहिम चलाई जा रही है।

गौरतलब है कि देशभर में प्लास्टिक के इस्तेमाल करने से तरह-तरह की बीमारियां हो रही है। इसके अलावा प्लस्टिक को बीच और समुद्र में फेंकने से वन्य जीवों की भी मौतें होती है। पिछले दिनों राजस्थान की संभार झील से 100 पक्षी मिले थे। इससे पहले भी तरह-तरह के वन्य जीवों की मौत की खबर आती रही हैं।

इसको रोकने के लिए देशभर में तमाम तरह के भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉलिथिन पर भी बैन लगा रखा है। बावजूद इसके कहीं-कहीं पॉलिथिन मिल रही है। ऐसे में जरुरत है कि सरकार की तरफ से इस ओर सख्त से सख्त कानून बनाए जाए।

गौरतलब है कि थोड़ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में स्थित मामल्लापुरम के समुद्र तट पर प्लॉगिंग करते हुए नजर आए थे। प्लॉगिंग से मतलब है कि सैर करते समय सड़क से कूड़ा-कचरा उठाकर कूड़ेदान में डालना है।  इस दौरान पीएम मोदी का यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button