उत्तर प्रदेश के मेरठ में सौरभ हत्याकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के मोबाइल की जांच में पता चला है कि इस वारदात की स्क्रिप्ट खुद मुस्कान ने लिखी थी. मुस्कान को पता था कि उसके कहने पर साहिल साथ नहीं देगा, इसलिए उसने साहिल की मरी हुई मां के नाम से स्नैपचैट एकाउंट बनाया और उसपर इस वारदात में साथ देने के लिए तैयार किया. मुस्कान स्नैपचैट पर साहिल की मरी हुई मां बनकर ही बात करती थी.
बताया जा रहा है कि साथ पढ़े होने के बावजूद भी साहिल साल 2019 से पहले मुस्कान को खास भाव नहीं देता था. लेकिन जब मुस्कान ने उसकी मरी हुई मां बनकर लिखा कि ‘मुस्कान बहुत अच्छी लड़की है, उसे दुखी मत करना’ तो साहिल उसके करीब आ गया. बाद में भी जब साहिल उससे दूर जाने की कोशिश करता तो मुस्कान उसकी मरी हुई मां बनकर स्नैपचैट पर मैसेज करती थी. चूंकि साहिल अपनी मां की बात को नहीं काटता था, इसलिए वह आसानी से मुस्कान के चंगुल में फंसता चला गया.
मुस्कान ने खुद बनाई थी वारदात की रणनीति
दोनों के स्नैपचैट एकाउंट की जांच में पुलिस को पता चला है कि वारदात की रणनीति खुद मुस्कान ने तैयार की थी. इसके बाद उसने स्नैपचैट पर साहिल को उसकी भूमिका बताई थी. उसकी मरी हुई मां बनकर मुस्कान ने साहिल को कहा था कि सौरभ राजपूत पर पहला वार मुस्कान ही करेगी. इसके बाद बाकी काम साहिल करेगा. वारदात के वक्त भी ठीक यही हुआ. सौरभ राजपूत जब बेहोश हो गया तो मुस्कान ने उसके सीने पर चाकू से तीन वार किए और गला रेत दिया. इसके बाद साहिल ने सौरभ के 15 टुकड़े किए.
सौरभ को पता था मुस्कान की बेवफाई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सौरभ राजपूत को अपनी पत्नी मुस्कान की बेवफाई की पूरी जानकारी थी. दो साल पहले वह मुस्कान को अपने साथ लंदन ले जाना चाहत था, लेकिन मुस्कान ने जाने से मना कर दिया था. इस बार सौरभ भारत लौटा तो वह अपने साथ अपनी बेटी पीहू को लेकर लंदन जाना चाहता था. इसके लिए उसने पीहू के नाम से पोसपोर्ट बनाने के लिए आवेदन भी कर दिया था. लेकिन उससे पहले ही मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी.