मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है। दो बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में हिमांशु पटेल की मौत हो गई है हिमांशु दुबगवा का रहने वाला है। दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, बताया जा रहा है कि हिमांशु मऊगंज बाजार की तरफ जा रहा था। इस दौरान सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
तत्काल घायल हिमांशु को रीवा के संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज मऊगंज अस्पताल में चल रहा है।
वहीं इस घटना के बाद हिमांशु के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है उनका कहना है कि हिमांशु बाजार के लिए घर से निकला था। कुछ देर बाद ही एक्सीडेंट की खबर मिली, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।