ब्रेकिंग
राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, केंद्र सरकार के इस फैसले का किया विरोध भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर क्या है दीक्षाभूमि, जहां पीएम मोदी ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि जहां सेवा वहां स्वयंसेवक…RSS भारत की अमर संस्कृति का अक्षय वट- मोदी पीएम मोदी ने ईद से लेकर चैत्र नवरात्र की दी शुभकामनाएं, समर वेकेशन का कलैंडर किया लॉन्च डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी की, बाद में दुल्हन हो गई लापता, पहले से थी शादीशुदा भारतीय नववर्ष पर सीएम मोहन यादव ने सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य- नौका विहार के साथ-साथ की मंगल कामना नागपुर में दीक्षाभूमि पहुंचे पीएम मोदी, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, बाबा साहेब का है ये कनेक्शन बरेली में ईद पर मिला खास तोहफा, मुस्लिम महिलाओं ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ पति को छोड़ बॉयफ्रेंड से कर ली शादी, सुहागरात पर दुल्हन को खटकी एक बात, ससुराल पहुंची तो…

इतने सीधे साइबर ठग! युवक से बैंक अकाउंट खुलवाया और भेज दिए 5 करोड़; इतने रुपए देख हुआ हैरान

उत्तराखंड से धोखाधड़ी का एक नया तरीका सामने आया है. यहां एक युवक से उसके दो दोस्त ने पहले उससे बैंक अकाउंट खुलवाया और फिर उसके अकाउंट में फ्रॉड के करोड़ों रुपये ट्रांसफर कर दिए. साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज होने के बाद बैंक ने अकाउंट को ब्लॉक कर दिया. इसके बाद जब युवक ने अपने दोस्तों से संपर्क किया और उनसे पैसों को लेकर बात की तो उन्होंने फ्रॉड के पैसों की जानकारी कहीं साझा करने पर हत्या करने की धमकी दे डाली.

टिहरी गढ़वाल का रहने वाला भरत सिंह साल 2022 में देहरादून के प्रेमनगर में सेल्फ स्किल डेवलपमेंट का कोर्स करने के लिए आया था. इस दौरान उसकी जान-पहचान संदीप सिंह से हुई थी, जो कि ऊधमसिंहनगर का रहने वाला था. वह भी यहां कोर्स कर रहा था. कोर्स खत्म होने के बाद भरत अपने गांव लौट आया है और उसने यहां स्मार्ट मोबाइल जोन नाम से एक दुकान खोल ली, जहां वह मोबाइल बेचने और रिपेयरिंग का काम करने लगा.

ऑनलाइन गेमिंग की दी थी जानकारी

इसके बाद सितंबर 2023 में संदीप ने भरत से संपर्क किया और उसे बताया कि वह अपने दोस्त हरजिंदर के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग का काम कर रहा है. इस दौरान बातों ही बातों में संदीप ने भरत को इस काम से जुड़ने और पैसे कमाने के लिए बैंक अकाउंट खुलवाने का प्रस्ताव दिया. साथ ही इस संदीप ने भरत को विश्वास दिलाया कि यह सब लीगल है. संदीप ने भरत को बताया कि गेम की कमाई का कुछ हिस्सा उसके खाते में जमा होगा, जिसमें तुम्हारा भी शेयर होगा.

पासबुक और चेकबुक की थी मांग

भरत ने उसके इस प्रस्ताव को टाल दिया. इसके बाद एक दिन संदीप भरत की दुकान पर पहुंच गया और यहां आकर उसे अकाउंट खुलवाने के लिए राजी कर लिया. संदीप और हरजिंदर की मदद से भरत ने केनरा बैंक में स्मार्ट मोबाइल जोन के नाम से एक अकाउंट खुलवा लिया. इसके बाद आरोपियों ने भरत से बैंक की पासबुक और चेक की डिमांड की थी, लेकिन भरत ने दोनों ही कागजातों को देने से मना कर दिया.

अकाउंट में आए करोड़ों रुपये

इसके बाद कुछ पहले ही भरत को सूचना मिली कि उसके अकाउंट में 4 से 5 करोड़ रुपये की लेनदेन हुई है और साइबर फ्रॉड की शिकायत के बाद अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है. इसके बाद भरत ने अपने दोस्त संदीप से बात और उससे पैसों के बारे में बात की. इस दौरान संदीप ने भरत से कहा कि इस बारे में अगर तुम किसी को बताओं को तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी. मौत के डर से पहले तो भरत ने मामले में कुछ नहीं किया, लेकिन बाद में उसने हिम्मत करके आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना देहरादून में शिकायत दर्ज कराई है.

मामले की जानकारी देते हुए साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

राहुल गांधी ने PM मोदी को लिखा पत्र, केंद्र सरकार के इस फैसले का किया विरोध     |     भारत में आज होगा चांद का दीदार, कल मनेगी ईद-उल-फितर     |     क्या है दीक्षाभूमि, जहां पीएम मोदी ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि     |     जहां सेवा वहां स्वयंसेवक…RSS भारत की अमर संस्कृति का अक्षय वट- मोदी     |     पीएम मोदी ने ईद से लेकर चैत्र नवरात्र की दी शुभकामनाएं, समर वेकेशन का कलैंडर किया लॉन्च     |     डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी की, बाद में दुल्हन हो गई लापता, पहले से थी शादीशुदा     |     भारतीय नववर्ष पर सीएम मोहन यादव ने सूर्य को अर्पित किया अर्घ्य- नौका विहार के साथ-साथ की मंगल कामना     |     नागपुर में दीक्षाभूमि पहुंचे पीएम मोदी, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, बाबा साहेब का है ये कनेक्शन     |     बरेली में ईद पर मिला खास तोहफा, मुस्लिम महिलाओं ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ     |     पति को छोड़ बॉयफ्रेंड से कर ली शादी, सुहागरात पर दुल्हन को खटकी एक बात, ससुराल पहुंची तो…     |