ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
देश

पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या फिर खुद फांसी लगाकर की आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस

कवर्धा। Kawardha News छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बुधवार को हत्या का मामला सामने आया है। एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या कर दी। इसके बाद खुद पति फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीटोला बदना का है। इस मामले में कुकदूर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है। लेकिन, अभी तक हत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

पंडरिया एसडीओपी पंकज पटेल ने बताया कि मंगलवार की रात एक युवक अपनी पत्नी को मारकर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। मौके पर पुलिस टीम के द्वारा पहुंचकर जांच किया जा रहा है। मृतक का नाम राम सिंग मरावी पिता तिजऊ मरावी है। वहीं उसके पत्नी का नाम सरोज बाई मरावी है। इस वारदात की जानकारी अगले दिन परिजनों को हुई, जब कमरे से दोनों ही बाहर नहीं निकले। कमरे में झांकने पर परिवार वालों को दोनों ही मृत मिले। जिसकी जानकारी परिवार ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को लेकर मर्ग कायम कर शव को अपने कब्जे में लिया है। वहीं पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच जारी है।

पत्नी को पहले मारा

जानकारी अनुसार बुधवार की सुबह जब घर के कमरे से दोनों पति-पत्नी नहीं निकले तो घर वाले जाकर देखा तो मृतक रामसिंह फंदे पर लटका था। पास में उसकी पत्नी की खून से लथपथ लाश पड़ी थी। परिजनों ने आसपास के पड़ोसियों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सारी जानकारी दी गई। बताया जा रहा है कि इन दोनों की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी। दोनों अपने घर में ठीक से रहा करते थे, लेकिन मंगलवार की रात ऐसा क्या हुआ कि पति ने अपने पत्नी की हत्या कर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस पूरी घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है। इनके परिजन भी बुधवार को गांव में पहुंच गए थे। देर शाम तक परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार किया है।

गांव में हत्या के बाद मचा हडकंप

इधर, गांव में हत्या की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। क्योंकि, यह क्षेत्र जिले का दूरस्थ व वनांचल में आता है। ग्रामीण अंचल में इस तरह की घटना कम होती है। लेकिन, एक ही घर में दो लोगों की मौत होने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई थी। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले को लेकर पुलिस भी अलग-अलग एंगल से जांच कर रहीं है। शुरूआती जांच में यहीं सामने आ रहा है कि दोनों के बीच में कुछ विवाद हुआ होगा। इसके बाद पति ने पत्नी के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी की मौत होने के बाद पति ने आत्महत्या कर ली होगी।

Related Articles

Back to top button