इंदौर। भावना हत्याकांड के आरोपित आशु और मुकुल यादव के तार महादेव सट्टा एप से जुड़ रहे हैं। लसूड़िया पुलिस ने धोखाधड़ी और जुआ एक्ट की नई एफआइआर दर्ज कर ली है। जब्त बैंक खातों, एटीएम कार्ड और पासबुक की जानकारी के लिए बैंक को चिट्ठियां भेजी हैं।
28 वर्षीय भावनासिंह (ग्वालियर) की 21 मार्च को गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने गुरुवार को रिछरा फाटक भरतगढ मोहल्ला दतिया निवासी मुकुल यादव, उसके छोटे भाई आशु और प्रेमिका स्वास्ति राय को गिरफ्तार किया था।