उत्तर प्रदेश के बांदा से तीन लड़कियों के साथ दुष्कर्म और उनकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. आरोपी छह महीने पहले लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने ले गए थे, जहां वह लड़कियों को पहले जबरन शराब पिलाते थे और फिर उनसे डांस करवाते थे. आरोपियों ने इस दौरान कई आपत्तिजनक वीडियो बना लिए थे. जिसके आधार पर वह लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर रहे थे. पुलिस का कहना है कि वह मामले में जांच कर रही है.
बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र से तीन लड़कियों के साथ छह महीने तक सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित लड़कियों के मुताबिक, वह तीनों नौकरी की तलाश में थी कि इसी बीच छह महीने पहले उनके परिचित नवीन कुमार ने उन्हें तीन रईसजादे आशीष अग्रवाल, स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह से मिलवाया और कहा कि यह तीनों व्यक्ति बड़े व्यापारी और ठेकेदार हैं. यह तीनों तुम्हें नौकरी देंगे. इसके बाद तीनों लड़कियां आरोपियों से लगातार संपर्क में रही.
शराब पिलाकर करते रहे दुष्कर्म
इस बीच एक दिन आरोपियों ने उनसे छेड़खानी करते हुए चोरी-छिपे आपत्तिजनक वीडियो बना लिया. जिसके बाद आरोपियों ने लड़कियों को वीडियो वायरल करने की धमकी देना शुरू कर दिया. धमकी देते हुए आरोपी तीन लड़कियों को अपने पास बुलाते रहे और उन्हें जबरन शराब पिलाकर उनके साथ कई महीनों तक दुष्कर्म करते रहे. एक दिन लड़कियों ने लगातार हो रहे दुष्कर्म से परेशान होकर पुलिस की शरण ली.
सीओ सिटी को सौंपी गई जांच
पुलिस ने लड़कियों की शिकायत और आपत्तिजनक फोटो-वीडियो के आधार के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इस मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पीड़ित लड़कियों के आरोपों के आधार पर तत्काल मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और इसकी जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है. पीड़ित लड़कियों के पास से जो भी वीडियो मिले हैं उनको पेन ड्राइव में लेकर साक्ष्य का आधार बनाया जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
इन वीडियो की और तमाम आरोपों की जानकारी के साथ ही पीड़ित लड़कियों का मेडिकल कराकर उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी नवीन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने लड़कियों को आरोपी ठेकेदार और व्यापारियों से मिलवाया था.