प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 120वें एपिसोड में पूरे देश को ईद से लेकर चैत्र नवरात्र, गुड़ी पाड़वा सहित भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, आज चैत्र नवरात्र के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि है. आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो रही है. साथ ही आज से भारतीय नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है. ईद का त्योहार तो आ ही रहा है. ये त्योहार भारत की विविधता में एकता का अहसास कराते हैं.
पीएम मोदी ने आज के एपिसोड में कई मुद्दों को लेकर बात की. जहां उन्होंने सबसे पहले बच्चों का जिक्र करते हुए गर्मियों की छुट्टियों का जिक्र किया. पीएम ने इस मौके पर अपने स्कूल के दिनों को याद किया. पीएम ने कहा बच्चों को इन दिनों का सही इस्तेमाल करना चाहिए और कुछ नया सीखना चाहिए. पीएम ने कहा, बच्चों के पास इन दिनों करने के लिए बहुत कुछ होता है, हुनर को तराशने का मौका, कई क्षेत्रों के कोर्स कर सकते हैं.
समर वेकेशन कलैंडर किया लॉन्च
पीएम मोदी ने इस मौके पर MY BHARAT का खास कलैंडर भी लॉन्च किया. जिसे गर्मियों की छुट्टी के लिए तैयार किया गया है. पीएम ने कहा, इस कलैंडर के जरिए स्टडी टूल की मदद से आप यह जान सकते हैं कि हमारो औषधि केंद्र कैसे काम करते हैं, आप वाइब्रेंट विलेज अभियान का हिस्सा बन सकते हैं. वहीं, आंबेडर जयंती पर पदयात्रा में भारीदारी कर आप संविधान के मूल्यों को लेकर जागरूकता भी फैला सकते हैं.
पानी बचाने की तैयारी
गर्मियां नजदीक आ रही है और गर्मियों में पानी का रोल काफी ज्यादा बढ़ जाता है इसीलिए पीएम ने जल संरक्षण को लेकर बात की. लोगों से जल संरक्षण की अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बारिश की बूंदों को बचा कर हम बहुत सारा पानी बर्बाद होने से बचा सकते हैं. पिछले कुछ सालों में इस अभियान के तहत देश के कई हिस्सों में जल संरक्षण का काम हुआ है. पिछले 7-8 साल में बने टैंक, तालाबों और अन्य जल रिचार्ज की तकनीक से 11 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी का संरक्षण किया गया है. उन्होंने कैच द रेन अभियान का शानदार उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री ने कर्नाटक के गडग जिले का जिक्र किया, जहां सूख गईं झीलों को गांव के लोगों ने पुनर्जीवित किया.
साथ ही पीएम ने लोगों से अपील की के वो तेज गर्मी में अपने आस-पास मौजूद पक्षियों का भी ख्याल रखे और उन्हें पानी पिलाए.
पीएम मोदी ने खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 का भी जिक्र किया और कहा कि इस बार खेल में पहले से भी ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है. सभी खिलाड़ियों को बधाई दी. पीएम ने कहा, दिव्यांग खिलाड़ियों ने 18 राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए, जिसमें 12 रिकॉर्ड देश की महिलाओं ने बनाए.
टेक्सटाइल वेस्ट को लेकर की बात
पीएम ने टेक्सटाइल वेस्ट की बात की.पूरी दुनिया के लिए नई चुनौती, पुरानी दुनिया में से पुराने कपड़ों को हटा कर नए कपड़े लेने का चलन बन रहा है. पुराने कपड़े जो आप पहनना छोड़ देते हैं वो ही कपड़े टेक्सटाइल वेस्ट बन जाते हैं. पीएम ने कहा, रिसर्च में यह सामने आया है कि सिर्फ 1 प्रतिशत वेस्ट ही रिसाइयकल होता है. वहीं, भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा टेक्सटाइल वेस्ट प्रोड्यूस करने वाला देश है.